राजस्थान में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, जानिए अपने जिलों का हाल

जयपुर 

राजस्थान में अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में राजस्थान के कई जिलों में भारी से लेकर अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान प्रदेश में वज्रपात की भी आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने  सोमवार को कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य 15 जिलों में तीव्र मेघगर्जन के साथ बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में  मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। इससे तापमान में भी 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

अगले दो दिनों में कहां कहां होगी  बारिश
11 जुलाई: अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में बारिश साथ बिजली गिरने की संभावना है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा, झुंझुनू, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, जालौर, पाली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर में भी भारी बारिश का अलर्ट।

12 जुलाई:  अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, पाली, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश होगी। बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी भारी बारिश गिरने की संभावना।

कहां कितनी बारिश
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा धौलपुर 91, मांडना, कोटा 70, बीकानेर में 63MM बारिश दर्ज हुई है। सीकर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, नागौर, चूरू, अजमेर, जयपुर, टोंक, करौली और अलवर जिले में बारिश दर्ज हुई।

शिक्षक तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, पहले होंगे प्रिंसिपल व लेक्चरर के ट्रांसफर, सबसे बाद में लेंगे थर्ड ग्रेड टीचर्स की सुध

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

जिस शख्स को मृत मानकर कर दिया ब्रह्मभोज, 25 साल बाद भरतपुर में मिला, उड़ीसा से आया बेटा पिता को देख बिलख पड़ा

रेलवे में म्यूचुअल ट्रांसफर की एवज में मांगे 1.20 लाख, CBI ने टीआरडी असिस्टेंट और टेक्नीशियन को किया गिरफ्तार

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री