लूट की अजीब वारदात: बदमाश ने बैंक मैनेजर को पर्ची थमाई और लूट ले गया 24 लाख कैश | अकेला था, आराम से आया और आराम से चला गया, हथियार भी नहीं था

सार: एक बैंक में सिर्फ एक बदमाश घुसा; वह भी बिना किसी हथियार। इसके बाद उसने बैंक मैनेजर को एक पर्ची थमाई। मैनेजर ने कैशियर को बुलाया और इसके बाद कैशियर ने नोटों के बण्डल लेकर उस बदमाश के बैग में भर दिया। इस दौरान बदमाश आराम से खड़ा रहा। भागने में उसने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई। जिस तरह वह आराम से आया उसी तरह वह आराम से चला गया। बैंक का दरवाजा भी बंद किया लेकिन कोई लॉक नहीं लगाया। बैंक  मैनेजर के अनुसार बदमाश करीब 24 लाख कैश लूट कर ले गया।

Good News: राजस्थान में इन कार्मिकों/ पेंशनर्स का बढ़ा महंगाई भत्ता, अब DA हो गया इतना

लूट की यह अजीबो-गरीब वारदात राजस्थान में सीकर जिले में फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर स्थित गांव हरसावा स्थित यश बैंक की है जहां से एकमात्र बदमाश बैंक से करीब 24 लाख कैश लूट ले गया। लूट की यह घटना गुरुवार सुबह 11.30 बजे  की है। लूट की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें लुटेरा आराम से बिना हथियार के बैंक में आता दिखाई दे रहा है। उसके चेहरे पर रुमाल बंधा है। उसके एक हाथ में बैग और दूसरे में पर्ची थी। यही पर्ची उसने मैनेजर को थमाई। और कैश देने को कहा।

इस पर मैनेजर ने रुपए कैशियर के पास होने की बात कही तो उसने लाउड स्पीकर पर कैशियर से बात कर उसे अंदर बुलाया। इसके बाद कैशियर सहित दो बैंक कर्मचारी भी अंदर गए और कुछ देर बात रुपए लाकर कैशियर के काउंटर पर रख दिए। इसके बाद बदमाश सारे रुपए लेकर चला गया। जाते वक्त वह मैन गेट को बाहर से बंद कर गया।

लेकिन मैनेजर और कैशियर बता रहे हैं यह कहानी…
फतेहपुर सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि वारदात के समय बैंक में मैनेजर, कैशियर सहित चार बैंककर्मी थे। सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान मैनेजर प्रदीप धेतरवाल ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश पिस्टल लेकर बैंक में घुसा था। कमरे में आकर कनपटी पर पिस्टल लगाकर बोला कि, बीबी-बच्चे प्यारे हैं तो कैश मुझे दे दो, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा। कैशियर सचिन नेहरा ने बताया कि एक बदमाश ने पिस्टल तानकर जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे डरकर  बैग में करीब 24 लाख  कैश डाल दिया। बैंककर्मियों का कहना है कि बदमाश ने ब्लूटूथ भी लगा रखा था, उस पर धीमी आवाज में किसी से बात कर रहा था।

इस वारदात के दौरान बदमाश ने ना तो आने में और ना भाग जाने में कोई हड़बड़ी की। वह करीब 20 मिनट बैंक में रुका। एसपी करण सिंह ने बताया कि वारदात के समय बैंक में कोई कस्टमर नहीं था। फिलहाल बैंक कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रदेश के 10 सरकारी कॉलेज स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत, नवीन विषयों के संचालन के लिए 26 पद स्वीकृत | देखिए लिस्ट

Good News: राजस्थान में इन कार्मिकों/ पेंशनर्स का बढ़ा महंगाई भत्ता, अब DA हो गया इतना

साहिल की तलाश…

खुशबू गुहार लगाती रही-‘मैं नहीं बनूंगी SDM ज्योति मौर्या की तरह बेवफा, कोचिंग मत छुड़वाओ’ पर नहीं पसीजा पिंटू का दिल तो पत्नी पहुंच गई थाने, इसके बाद ये हुआ

Good News: जारी हुए AICPI के आकंड़े, कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा अब इतना | अन्य भत्ते की दरें भी होंगी संशोधित