जयपुर में PNB की मार्केटिंग मैनेजर ने किया सुसाइड | सुसाइड नोट में लिखा- पति-बेटी करते हैं नफरत, जा रही हूं

जयपुर 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एक मार्केटिंग मैनेजर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है – मैं परेशान हूं। मेरे से दुनिया परेशान है। मैं जा रही हूं। मुझसे पति-बेटी नफरत करते हैं।

CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

सुसाइड की घटना शनिवार और रविवार की आधी रात की है। लेकिन परिवार के लोगों को इसका पता रविवार सुबह तब लगा जब उसे आवाज लगाईं गई। घटना मुहाना इलाके की है। PNB की इस मार्केटिंग मैनेजर का नाम यूनिक सफायर, नारायण सरोवर इस्कॉन रोड निवासी सुरभि कुमावत (30) है और उसने बासबदनपुरा गलतागेट निवासी शाहिद अली से लव मैरिज की थी। सुरभि नेहरू पैलेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मार्केटिंग मैनेजर थी।

पुलिस के अनुसार सुरभि कुमावत (30) मूलत: टोंक के निवाई की रहने वाली थी। वह पति शाहिद अली (38) और बेटी मसायरा (5) के साथ रहती थी। शनिवार रात 9 बजे पति-पत्नी और बेटी सोसायटी के प्रोग्राम में गए थे। तीनों रात करीब 11 बजे अपने फ्लैट पर आ गए। पति-बेटी के सोने के बाद सुरभि उठकर दूसरे कमरे में चली गई। इसके बाद उसने चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह पति शाहिद की नींद खुलने पर पत्नी सुरभि को आवाज लगाई। आवाज नहीं सुनी तो कमरे में जाकर देखा तो वह फ्लैट के दूसरे कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा।

आठ साल पहले शाहिद अली के सम्पर्क में आई थी
पुलिस की सूचना पर सिटी FSL की टीम मौके पर पहुंची। FSL टीम को कमरे का सामान बिखरा हुआ मिला। बेड पर वह घुटनों के बल बैठी हुई थी। फंदे को काटकर उसे बेड पर लिटा दिया। पिछले करीब 25 साल से वह परिवार के साथ जयपुर में ही रह रही थी। करीब 8 साल पहले इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स करने के दौरान उसके दोस्त के जरिए फिल्टर वाटर सप्लाई का बिजनेस करने वाले बासबदनपुरा गलतागेट निवासी शाहिद अली के सम्पर्क में आई  थी और फिर दोनों में दोस्ती हो गई। जनवरी 2016 में सुरभि और शाहिद अली ने लव-मैरिज कर ली। शादी के बाद दोनों इस्कॉन रोड मुहाना स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने लगे थे।

कर्मचारियों के लिए आई अच्छी खबर, जारी हुए AICPI आंकड़े, जनवरी 2023 में अब इतना बढ़ जाएगा DA, जानें डिटेल

CM अशोक गहलोत ने फिर डाली गुगली तो सियासत में बढ़ गई जोरदार हलचल; बोले- सर्वे करवा लेते तो पता चल जाता कि किसकी अगुवाई में सरकार रिपीट होती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना