राजनेता एवं अधिकारियों की बुद्धि सही करने के लिए कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने रखा सदबुद्धि यज्ञ

भरतपुर 

भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित कच्चे परकोटे की भूमि पर काबिज लोगों को पट्टे देने की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने वाले स्थानीय राजनेता एवं अधिकारियों की बुद्धि सही करने के लिये सभी धर्मों एवं 36 कौमों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने धर्म के अनुसार सदबुद्धि यज्ञ, अरदास एवं फातिहा पढ़ कर  सैकड़ों लोगों ने अपनी अपनी आहूतियां दी।

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

पाई बाग स्थित महात्मा गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष मूर्ति को माल्यार्पण कर एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सदबुद्धि यज्ञ का प्रारम्भ किया गया जो 2 घंटे तक चला। इस यज्ञ में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, मनुदेव सिनसिनी, यदुनाथ दारापुरिया, पूर्व पार्षद दयाचंद पचौरी, विप्र फाउन्डेशन के अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, किशोर सेनी पार्षद मान सिंह सागर श्रीराम चंदला, सरदार किशन सिंह, मिश्री लाल, प्रहलाद गुप्ता, श्रीकृष्ण कश्यप, बाबूलाल निमेष तेज सिंह हवलदार आदि ने अग्नि प्रज्जवलित कर यज्ञ का शुभारम्भ किया।

इसके बाद मुस्लिम समाज की ओर से इस्लाम धर्म का फातिहा मौलाना कामरान के नेतृत्व में नसीर खां, अनवर हुसैन, अवसर कुरेशी, संजर अली आदि के द्वारा सदबुद्धि लाने की दुआएं की गई। तदुपरांत सिक्ख धर्म की ओर से ग्रन्थी सरदार राजेन्द्र सिंह राजू और मनजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सरदारी” कशन सिंह, सरदार राम सिंह, सरदार इन्द्र सिंह, सरदार आपत सिंह आदि ने अरदास प्रस्तुत कर पट्टों में अंडंगा लगाने वाले राजनेताओं, अधिकारियों को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की।

सदबुद्धि यज्ञ की अन्तिम आहूति जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सिमको के पूर्व निदेशक आर.एन. तिवारी, सिमको बचाओ संघर्ष समिति के उप संयोजक अशोक जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, राजकुमार राजू और निरंजन सिंह चौधरी, देवी सिंह, हवलदार किशन लाल, भागमल वर्मा, सुरेश शर्मा, मुरारी सिंघल, अमरजीत टीटू समन्दर सिंह, खूवीराम, निहाल सिंह गुर्जर, नरेश शर्मा, नरेन्द्र माथुर, अशोक वर्मा, दीपक कुमार, संतोष आदि ने दी।

सदबुद्धि यज्ञ में सैकड़ों महिला पुरुषों ने अपनी अपनी आहूति देकर ईश्वर से प्रार्थना की कि जो जन प्रतिनिधि व अधिकारी कच्चे डंडे के पट्टे  देने में अडंगा लगा रहे हैं उन्हें परमात्मा सदबुद्धि दे।  सदबुद्धि यज्ञ के अंत में जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत गांधीवादी तरीके से धार्मिक अनुष्ठान के साथ जो आन्दोलन की शुरूआत संघर्ष समिति द्वारा की गई है वह सराहनीय है। संघर्ष के प्रस्तावित 9 दिसम्बर के धरने में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेना चाहिए। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि कच्चे डंडे के पट्टे देने की कार्यवाही को समानता का व्यवहार अपनाते हुए शीघ्र निपटाना चाहिए।

गुप्ता ने सुझाव देते हुए कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोई प्रकार की सुनवाई नहीं की जाती है तो संघर्ष समिति को भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से दौसा प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए कच्चे परकोटे के पट्टे देने में किये गये पक्षपातपूर्ण कार्यवाही एवं पैदा किये जा रहे व्यवधान से अवगत कराया जावे। इस सुझाव का कच्चे परकोटे के उपस्थित सभी ने अपना पूर्ण समर्थन दिया।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने कच्चे डंडे के पट्टे  देने की मांग को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक तरफ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री एवं भरतपुर जिले के केबिनेट  मंत्री विश्वेन्द्र सिंह पट्टे दिलाने की पहल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार में शामिल गैर कांग्रेसी नेता राज्य मंत्री अड़ंगा लगाने का काम कर रहे हैं जो निन्दनीय है। उन्होंने परकोटे वासियों से संघर्ष समिति के नगर निगम के सामने 9 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे प्रस्तावित एक दिवसीय सांकेतिक धरने में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आह्वान किया। इस सांकेतिक धरने में अपनी मांगों के लिए राहुल गांधी से मिलने का कार्यक्रम तय किया जाएगा।

सदबुद्धि यज्ञ के आचार्य पं० महेश शर्मा ने विधि विधान से यज्ञ का समापन कराया। अंत में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आन्दोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  लिखकर मैसेज करें

जुड़वां बहनों की एक ही मंडप में एक ही लड़के से शादी, IT इंजीनियर हैं दोनों दुल्हन, यहां देखिए इसका वीडियो

नकली दवाओं के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की दवाएं बरामद, ब्रांडेड नाम से कर रहे थे यूज; देशभर में अलर्ट जारी

ट्रेन में खिड़की के रास्ते ऐसे आई मौत, पटरी से उछला सब्बल कांच फोड़कर डिब्बे में घुसा, यात्री की गर्दन से हुआ आर-पार, ऑन द स्पॉट मौत

चूहे का कत्ल हुआ या फिर उसके फेफड़े-लीवर हो गए थे खराब, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान का रुतबा: व्याख्याताओं की निकली एकमात्र तबादला सूची, सभी भरतपुर में खपाए

अब हर जगह अनिवार्य होगा Birth Certificate, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान