जयपुर-उदयपुर सहित MP में माइनिंग और प्रॉपर्टी कारोबारी के 35 ठिकानों पर IT की रेड | कैश में लेनदेन का मिला था इनपुट

जयपुर 

आयकर विभाग की टीम ने गुरूवार सुबह जयपुर- उदयपुर सहित मध्यप्रदेश में राजस्थान के माइनिंग और प्रॉपर्टी कारोबारियों के 35 ठिकानों पर छापे मारे इन दो कारोबारी समूह के ठिकानों पर कई करोड़ की काली कमाई उजागर होने की संभावना है छापेमारी कार्रवाई में करीब 200 से अधिक कर्मचारी जुटे हुए हैं

राजस्थान में अपना ट्रेजरी सिस्टम P&A लागू करने पर CAG ने जताया ऐतराज | गहलोत सरकार नहीं बता रही हिसाब-किताब, जानिए इसकी वजह

छापे माइनिंग का कारोबार करने वाले गीतांजलि समूह और कॉलोनाइजर ज्ञानचंद अग्रवाल समूह के जयपुर और उदयपुर के साथ एमपी के कई शहरों में  स्थित ठिकानों पर डाले गए हैं जानकारी के मुताबिक जयपुर में 12 ठिकाने, उदयपुर में 23 ठिकाने और मध्य प्रदेश में कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है गीतांजलि समूह का मध्य प्रदेश में माइनिंग का कारोबार बताया जा रहा है जबकि उदयपुर में एक बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप भी है। गीताजंलि समूह का उदयपुर में मेडिकल कालेज, प्राइवेट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल है। वहीं कॉलोनाइजर ज्ञान चंद अग्रवाल की जयपुर में नारायण विहार समेत कई योजनाएं चल रही हैं। शिवम कॉलोनाइजर और श्रीसालासर ओवरसीज प्रा.लि सहित दो अन्य कम्पनियां भी हैं।

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

आयकर विभाग की विजिलेंस ब्रांच को शिकायत मिली थी की उदयपुर बेस गीताजंलि समूह और जयपुर के कालोनाइजर ज्ञानचंद अग्रवाल ने बड़ी राशि नकद में ली है। अब तक की जांच में पता चला है कि अग्रवाल ने जमीन की खरीद में ही ना सिर्फ काले धन का इस्तेमाल किया बल्कि मकान और व्यावसायिक प्लॉट बेचने पर मिलने वाली राशि में से बड़ी राशि नकद में ली। इसी तरह गीताजंलि समूह ने भी फीस और अन्य शुल्क नकदी में लिया जिनका खातों में कहीं जिक्र नहीं है। खनन को लेकर भी बड़ी गड़बड़ी करने की जानकारी मिली है।

इन कारोबारियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीमें जांच कर रही हैंआयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी के ठिकानों पर काली कमाई का इनपुट मिल रहा थाजिसके बाद छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया हैआयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स और  दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं जांच पड़ताल में काली कमाई के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में अपना ट्रेजरी सिस्टम P&A लागू करने पर CAG ने जताया ऐतराज | गहलोत सरकार नहीं बता रही हिसाब-किताब, जानिए इसकी वजह

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA