PNB से दिनदहाड़े 22 लाख कैश लूट ले गए हथियारबंद नकाबपोश बदमाश

सार: PNB में गुरुवार को लूट की एक बड़ी वारदात में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश 22 लाख कैश लूट कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। लुटेरों की संख्या दो बताई गई है।

लूट की यह वारदात आज दोपहर 12.09 मिनट पर पंजाब के अमृतसर के पॉश एरिया रानी का बाग स्थित PNB में हुई। जहां सफेद रंग की एक्टिवा पर आए दो लुटेरों ने चंद मिनटों में 22 लाख रुपए लूट लिए और और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार एक लुटेरा बाहर खड़ा था। जबकि एक पीली टीशर्ट व टोपी पहने हुए नकाब पोश पिस्टल लेकर बैंक के अंदर सीधा कैशियर की विंडो पर गया और उसे  पिस्टल दिखाई।  बदमाश ने सफेद रंग का एक लिफाफा आगे बढ़ाया और सारा कैश उसमें डालने के लिए कहा। उस समय कैश विंडो पर करीब 22 लाख रुपए रखे हुए थे। जिसे कैशियर ने लिफाफे में डाला। लुटेरा लिफाफा लेकर बैंक से बाहर चला गया।

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

पुलिस के अनुसार जिस एक्टिवा पर लुटेरे पहुंचे थे उस पर पठानकोट का नंबर था। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि पूरे जिले व राज्य की पुलिस को एक्टिवा और लूट के बारे में सूचित कर दिया गया है। जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। बैंक से 10 कदम की दूरी पर इंडियन ओवरसीज बैंक भी था। लेकिन वहां सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है। इसी बैंक के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय भी है। इतना ही नहीं, इस बैंक से 100 मीटर की दूरी पर डिप्टी पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल और 500 मीटर की दूरी पुलिस जसकरण सिंह का कार्यालय है।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जयपुर-उदयपुर सहित MP में माइनिंग और प्रॉपर्टी कारोबारी के 35 ठिकानों पर IT की रेड | कैश में लेनदेन का मिला था इनपुट

राजस्थान में अपना ट्रेजरी सिस्टम P&A लागू करने पर CAG ने जताया ऐतराज | गहलोत सरकार नहीं बता रही हिसाब-किताब, जानिए इसकी वजह

अब बत्तीसी नहीं अट्ठाईसी बोलिए, घट रहे हैं दांत और गायब हो रही है अक्ल दाढ़ | एक स्टडी में खुलासा

ऐसा शातिर चोर जो दो महीने तक जज की कुर्सी पर बैठकर सुनाता रहा फैसला। आप भी जानिए इसका दिलचस्प किस्सा, रह जाएंगे दंग

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA