जीवन बीमा निगम के एजेंट्स मांगों को लेकर सड़क पर उतरे, उठाए ये मुद्दे

भरतपुर 

 भारतीय जीवन बीमा निगम की 66वीं वर्षगांठ पर लाइफ इंश्योरेंश एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (Life Insurance Agent’s Federation of India) लिआफी की केन्द्रीय संयुक्त समिति के निर्देशन में अभिकर्ताओं की लम्बे समय से लंबित चली आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर शाखा कार्यालय भरतपुर तथा सेटेलाइट शाखा कुम्हेर गेट पर गुरूवार को धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।

शाखा कार्यालय भरतपुर पर जोनल सचिव तोताराम उपाध्याय के सानिध्य में तथा लिआफी शाखा भरतपुर के अध्यक्ष सतेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई। दोपहर 2 बजे से सेटेलाइट शाखा कुम्हेर गेट पर भी एलआईसी प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व सेटेलाइट शाखा के अध्यक्ष देवकीनन्दन यादव ने किया। यहां पर धरने को लिआफी के पूर्व अध्यक्ष तथा पार्षद दीपक मुदगल ने सम्बोधित किया।

अभिकर्ता ग्रेच्युटी 20 लाख करने, पेंशन योजना लागू करने, क्लब नियमों तथा अग्रिम की योजना में संशोधित प्रस्ताव पारित करने सहित बीमाधारकों का बोनस बढ़ाने, ऋण तथा प्रीमियम विलम्ब शुल्क पर ब्याज राशि कम करने, जीएसटी हटाने आदि की मांग  कर रहे हैं।

7 सितम्बर तक चलेगा विरोध प्रदर्शन
लिआफी के अध्यक्ष सतेन्द्र कौशिक ने बताया कि इन मांगों को लेकर 7 सितम्बर तक विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। 5 सितम्बर को अभिकर्ता दिवस पर सभी अभिकर्तागण अपना सम्पूर्ण कार्य बंद रखेंगे और इसके बाद भी मांगे माने जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी  रहेगा। शाखा सचिव ओ.पी. माहेश्वरी ने  सभी अभिकर्ताओं से अपील की कि  7 सितम्बर तक मनाए जा रहे बीमा सप्ताह के तहत शाखा में 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।

प्रदर्शन के दौरान लिआफी शाखा के सचिव ओ.पी.माहेश्वरी, मण्डल अधिकारी ‘देवदत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह, विशाल खंडेलवाल, प्रवीन शर्मा, साहब सिंह, दिलीप पाण्डे, सर्वेश, आरती गहलोत, मानसिंह, रमेश चौहान, भारत भूषण, दिनेश अग्रवाल, सरमनलाल गुप्ता, हेमचंद गुप्ता, विशाल मखीजा, हरख्याल शर्मा, हरगोविन्द मिश्रा, प्रेमचंद शर्मा, कैलाशी राम, कार्तिकेय शर्मा, दीपक शर्मा, मुकेश प्रजापति, इन्द्रेश शर्मा, देवी सिंह गुर्जर, मनोज शर्मा सहित भारी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित रहे।

UGC रेगुलेशन 2018 को देश भर में लागू किया जाए, ABRSM ने उठाई मांग

DGGI जयपुर की बड़ी कार्रवाई, नोएडा में पकड़ी 729 करोड़ की टैक्स चोरी, गुजरात तक फैला है जाल | नकली फर्मों के जरिए चल रहा था गोरखधंधा

स्कूली व्याख्याताओं के बम्पर तबादले, आठ विषयों के  करीब चार हजार व्याख्याता हुए इधर से उधर

भरतपुर: ट्रैक्टर और बाइक में भीषण भिड़ंत, दंपती की मौत

चश्मा हटाने की विश्व की आधुनिकतम और भारत की प्रथम स्माइल प्रो तकनीक की जयपुर में हुई शुरुआत

कब तक सिसकेगी मानवता…

देशभर में जजों से भी करवाए जा रहे हैं गैर न्यायिक कार्य, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

पुकार…

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां