मोदी ने दौसा में किया दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस – वे के प्रथम चरण का लोकार्पण, बोले- यह बदलते भारत की भव्य तस्वीर

दौसा 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दौसा के समीप धनावड़ रेस्ट एरिया में देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लालसोट ( बड़ का पाड़ा) – दौसा – सोहना खण्ड (247 किमी, एनई-4) का लोकार्पण किया।  8 लेन के इस एक्सप्रेस वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन सबसे पहले तैयार हुआ है। इस पर 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कारें दौड़ेंगी। 1386 किमी लंबाई वाला देश का सबसे लंबा ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। इससे दिल्ली व मुंबई के बीच की दूरी करीब 180 किमी कम हो जाएगी। यात्रा समय भी 12 घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेस वे पर आप जितने किमी चलेंगे उतना ही टोल देना होगा।

गहलोत सरकार ने 155 RAS अफसरों का किया तबादला, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बदलते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं, जो बताते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, कई गुना निवेश आकर्षित होता है।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस पर भारी भरकम खर्च कर रही है। इस साल के बजट में हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। जैसे दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा।

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 246 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर का यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा। साथ ही दौसा से दिल्ली का सफर महज 2 घंटे के आस पास ही रहने वाला है। इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस वे अवलोकन भी किया।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़े गहलोत
लोकार्पण  कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 50 सड़कों को पहले ही राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का फैसला हो चुका है, लेकिन इसका नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ। जयपुर रिंग रोड, जोधपुर एलिवेटेड रोड पर भी जल्द काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रीजन कैनाल प्रोजेक्ट(ईआरसीपी) को भी प्रधानमंत्री महत्व दें और इसे राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करें। एक प्रधानमंत्री का पंद्रह दिन के अंदर किसी राज्य में दूसरी बार आना बहुत मायने रखता है, इसलिए राजस्थान आपसे बहुत उम्मीद कर रहा है।

पहले फेज के बाद दूसरे और तीसरे फेज की भी शुरुआत इसी साल हो जाएगी। सबसे तेज काम सोहना से लेकर राजस्थान में ही हुआ है। हाईवे के निर्माण में जर्मन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यहां 150 किमी से अधिक स्पीड से वाहन चला सकते हैं, हालांकि यहां स्पीड लिमिट 120 किमी प्रतिघंटा तय की गई है।

दिल्ली से लेकर मुंबई तक राजस्थान में हाईवे की दूरी 373 किमी होगी। इस दूरी में राजस्थान के 7 जिले जुड़ेंगे। दिल्ली से निकलने पर अलवर,भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा जिले कनेक्ट होंगे। एक्सप्रेस-वे से जुड़ने के लिए हर जिले में एक ही एंट्री और एग्जिट पाइंट होगा। यहीं से ही हाईवे पर आ-जा सकेंगे।

इनका भी किया शिलान्यास
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 लेन बांदीकुई-जयपुर स्पर (67 किमी, एनई 4सी), 6 लेन कोटपूतली-अलवर-दिल्ली मुंबई इंटरचेंज (पनियाला-अलवर-बड़ौदामेव) (86 किमी,एनएच-148बी) और 2 लेन पेव्ड शोल्डर लालसोट करौली परियोजना (94 किलोमीटर, एनएच 23) का शिलान्यास भी किया। लोकार्पण समरोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दौसा सांसद जसकौर मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर सुखवीर सिंह जौनापुरिया, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, भरतपुर सांसद रंजीता कोली, करौली-धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया भी शामिल हुए।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बजट सत्र के बीच राजस्थान लेखा सेवा के 108 अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, सड़क पर उतरे प्रदेशभर के चिकित्सक | बिल के खिलाफ प्राइवेट हॉस्पिटल में चिरंजीवी-RGHS के तहत इलाज किया बंद

हंसी जिंदगी की सरगम…

CGST के असिस्टेंट कमिश्नर के राजस्थान-गुजरात के ठिकानों पर CBI की रेड में मिला बड़ा खजाना, 42 लाख कैश, महंगी घड़ियां और कैश बरामद, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बजट के पुराने पन्ने पढ़ने पर CM गहलोत बेहद नाराज, गिर सकती है किसी भी अफसर पर गाज, जांच कमेटी गठित, CS तलब | भाजपा का गहलोत सरकार पर हमला- बोली; पेपर लीक के बाद अब बजट भी लीक

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल