सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट, बजट की दूसरी प्रति मंगाई, हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित | सरकार की बड़ी किरकिरी

जयपुर। शुक्रवार को राजस्थान विधानसभ में बजट पेश करते समय बड़ी चूक हो गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुस्कराते हुए बजट पेश किया, लेकिन उन्होंने बजट की पुरानी कॉपी पढ़ दी। इस पर हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।

राजस्थान के बजट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ दिया और यह भी पहली बार हुआ कि किसी सीएम को बजट भाषण अपना भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा। बताया गया है कि सीम जो बजट भाषण पढ़ रहे थे तो उसमें एक पेज पुराने बजट का लगा दिया गया जिसे इस मामले में किस अफसर की क्या लापरवाही हुई, इस पर सर्कार अब बड़ा एक्शन ले सकती है।

मुख्यमंत्री, अब दोबारा कॉपी मंगाई जा रही है अब तक की जो घोषणा की थी वह पुरानी थी महेश जोशी ने मुख्यमंत्री को रोका और कहा आप जो बजट स्पीच पढ़ रहे हैं यह पुरानी कॉपी है नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ समेत भाजपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया इसके बाद विधानसभा में हंगामा होने लगा जिसके बाद स्पीकर ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी

सदन में हंगामा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने बजट लीक किया है। भारी हंगामा करते हुए विपक्षी सदस्य सदन के वेल में आ गए। विपक्ष ने ये भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने बजट की पुरानी लाइनें पढ़ीं हैं। भारी हंगामे के कारण सदन आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

रेलवे के 82 साल के रिटायर कर्मचारी ने 32 साल पहले ली थी 100 रुपए की घूस, कोर्ट से अब ये आया फैसला

करोड़ों लोगों को RBI का फिर बड़ा झटका, महंगे होंगे कार और होम लोन, इतना बढ़ा दिया रेपो रेट | लगातार छठी बार बढ़ी रेपो रेट

शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल