बाप रे!CM अशोक गहलोत का ऐसा गुस्सा!! | देखें वीडियो

बाड़मेर 

कौन हो, क्यों खड़े हो, बोलिए, हटिए यहां से! ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुस्से की एक झलक है। अमूमन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की छवि शांत स्वभाव की है। एक सार्वजनिक मंच से गहलोत गुस्से में यही नहीं बोले उन्होंने वॉइस प्रॉब्लम होने पर मंच से माइक तक फेंक दिया और फिर  उसे कलक्टर ने उठाया। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सचिन पायलट खेमा इसको खूब वायरल कर रहा है।

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे के तहत पहले दिन शुक्रवार रात को वहां के सर्किट हाउस में महिलाओं से संवाद कर रहे थे। इसी दौरान हुआ ये कि बोलते-बोलते उनका माइक ख़राब हो गया। इस पर गहलोत को गुस्सा आ गया। माइक वॉयस प्रॉब्लम करने लगा तो गुस्से में उन्होंने कलक्टर के सामने माइक को फेंक दिया और जिस महिला से बात कर रहे थे उसका माइक लेकर काम चलाया।

संवाद के दौरान महिलाओं ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रति आभार जताया। गहलोत बोलने लगे तो उनका माइक ख़राब हो गया और वह नाराज हो गए और माइक को फेंक दिया। इस फेंके माइक को कलक्टर ने उठा लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सचिन पायलट खेमे के लोग इसे खूब फारवर्ड कर रहे हैं।

दो बार गुस्सा आया
गहलोत को बाड़मेर दौरे पर एक नहीं दो बार गुस्सा आया। जब वह महिलाओं से संवाद कर रहे थे तो महिलाओं के पीछे की साइड में अनावश्यक खड़े लोगों पर नाराजगी जताई और उनको मुखातिब होकर लताड़ लगाईं और प्रश्नों की झड़ी लगा दी। गहलोत गुस्से में बोले- कौन हो, क्यों खड़े हो, बोलिए, हटिए यहां से! इसके बाद कलेक्टर और एसपी को आवाज लगाई और पूछा- आपके एसपी-कलेक्टर कहां गए। दोनों एक जैसे हैं।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें 

आगरा में हैरान कर देने वाली घटना, दुल्हन को किन्नर बता रिश्तेदारों के सामने उतार दिए कपड़े

अब राजस्थान में लव जिहाद की शिकार हुई युवती, टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी तो पहुंच गई थाने, फिर ये हुआ | इस वीडियो में सुनिए पीड़िता की दास्तान

Big News: तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर | प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

राजस्थान में अब हर कैटगरी के उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली फ्री, डिटेल के लिए पढ़िए पूरी खबर

गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए ऐलान, एक जून से ही उठाएं इसका फायदा, जारी हो चुके हैं आदेश