गहलोत सरकार का कर्मचारियों के लिए ऐलान, एक जून से ही उठाएं इसका फायदा, जारी हो चुके हैं आदेश

जयपुर 

राजस्थान विधान सभा के चुनाव में अब कुछ ही माह बाकी बचे हैं और इधर गहलोत सरकार कर्मचारियों को खुश रखने के लिए ऐलान पर ऐलान कर रही है। अब सरकार ने कर्मचारियों के लिए एक नया ऐलान किया है जिसका फायदा कर्मचारी एक जून से ही उठाना शुरू कर सकते हैं। इसके आदेश जारी किए जा चुके हैं।

दो दिन में ही ट्रैक से उतरी गहलोत-सचिन की ‘समझौता एक्सप्रेस’ | पायलट ने किया ये बड़ा ऐलान, कांग्रेस की बढ़ी टेंशन

सरकार के ऐलान के अनुसार प्रदेश के कर्मचारी 1 जून से अग्रिम वेतन ले सकते हैं। इससे सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब आकस्मिक जरूरी खर्च के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी गहलोत सरकार इस तारीख से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अग्रिम वेतन भुगतान की व्यवस्था लागू कर रही है है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कर्मचारियों को किसी व्यक्ति या संस्था से उधार या फिर ब्याज पर पैसा लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा राज्य के न्यूनतम वेतन के कर्मचारियों को मिलेगा।

PM मोदी का अजमेर से ‘मिशन राजस्थान’ का शंखनाद, 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों को साधा, कांग्रेस पर चुन-चुन कर वार | इन सीटों पर पड़ सकता है असर

इतना मिलेगा एडवांस
सरकार ने एडवांस की राशि फिक्स की है। यानी इससे ज्यादा एडवांस नहीं मिलेगा। कोई भी कर्मचारी अग्रिम वेतन के रूप में सिर्फ 20 हजार रुपए तक ही आहरित कर सकता है। इसके साथ ही देश में अग्रिम वेतन सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान पहला राज्य हो जाएगा। अब तक देश में सरकारी क्षेत्र में गोवा की सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी ही अपने कार्मिकों को इस तरह का लाभ दे रही है। वित्त विभाग ने इसके लिए एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया है। आने वाले दिनों में कुछ अन्य वित्तीय संस्थानों से एग्रीमेंट करने की तैयारी है, जिनमें कुछ बैंक भी शामिल होंगे।

ये होगा फायदा