जयपुर में CA ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में भरतपुर के डिप्टी एसपी सहित कई लोगों के नाम, परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप

जयपुर 

जयपुर में घर की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने सुसाइड कर लिया। सीए ने सुसाइड नोट में भरतपुर के डिप्टी एसपी सहित कुछ लोगों का जिक्र करते हुए उनपर परिवार को परेशान करने और झूंठे केस में फंसाने का आरोप लगाया गया है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- बेहतर बनने में पूरी लाइफ खराब हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुहाना पुलिस थाना अधिकारी लखन खटाणा ने बताया कि मृतक CA का नाम रक्षित खंडेलवाल उर्फ काना (25) है है। पुलिस के अनुसार रक्षित अपने पिता रमाकांत (48), मां अंजू (46) और भाई आर्यन (22) के साथ रहता था। कोरोना काल में घाटा होने पर पिता रमाकांत का कपड़ा शोरूम बंद हो गया। इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी रक्षित पर आ गई थी। गुरुवार सुबह करीब चार बजे रक्षित अपने कमरे के पीछे बनी बालकनी में गया और छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। साढ़े चार बजे उधर से गुजर रहे राहगीर ने घर के चौकीदार को शव पड़ा होने की सूचना दी तो घटना का पता चला।

रक्षित ने सुसाइड नोट में किसी भीम सिंह का जिक्र करते हुए उस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा कि भीम सिंह ने मेरे परिवार पर झूठे केस दर्ज करवाए हैं। मेरी मां के खिलाफ तक मामला दर्ज करवाया गया है। हम लोग अपराधी नहीं है। भरतपुर के सेवर पुलिस थाने में भीम सिंह ने अनुसूचित जाति, जनजाति कानून की धाराओं में गलत मामला दर्ज करवाया है।

सुसाइड नोट  में उसने सबसे पहले माफी मांगने से शुरुआत करते हुए लिखा – मैं माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि मैंने शराब पी है। मैं नहीं पीता, लेकिन पीता नहीं तो मरने की हिम्मत नहीं आती। उसके लिए सॉरी… फॉरमैलिटी के लिए बता दूं की मरना बहुत जरूरी था। नहीं तो मैं नहीं मरता। रीजन ही कुछ ऐसा हो गया। लाइफ में मुझे ये कदम उठाना पड़ा। मुझे पता है कि ये सही नहीं है। लेकिन मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं है।

भरतपुर के डिप्टी सतीश वर्मा ने भी परेशान किया
सुसाइड नोट में यह कदम उठाने की वजह बताते हुए CA ने लिखा है कि इस दुनिया में शक्तिशाली लोग हम जैसे मिडिल क्लास लोगों को दबाते हैं। भीम सिंह नाम के व्यक्ति ने मेरे परिवार पर झूठे 420 के केस लगाए। जयपुर और भरतपुर में केस कर दिए। इसके चक्कर में हमारा परिवार इतना परेशान है कि देख नहीं सकता। मेरी मां के खिलाफ तक केस कर दिया। उसका साथ भरतपुर के डिप्टी सतीश वर्मा ने पूरा दिया। आए दिन ये लोग हमें परेशान करते हैं। टीम भेजते हैं। हम लोग कोई क्रिमिनल नहीं हैं। मेरी मां के खिलाफ कार्रवाई की। हमने किसी को कुछ नहीं कहा। फिर भी इन लोगों ने SC-ST का फर्जी केस भरतपुर के सेवर थाने में कर दिया। मैं तो अब हूं नहीं। अब प्लीज मेरे पर परिवार को बचाएं।

राजस्थान में अब फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, जारी हुआ अलर्ट, जानिए आपके जिले में कब बरसेगा पानी

बैंक मैनेजर समेत छह के खिलाफ बड़ा एक्शन, लगा गैंगस्टर, लॉकर इंचार्ज निकला मास्टरमाइंड, जानिए डिटेल

शराब पीकर घर आता था पति, पत्नी ने लाठी का वार कर मौत की नींद सुला दिया

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, भीड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

दिल्ली एक्साइज स्कैम: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए 1 करोड़, CBI की एफआईआर में दावा

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार