जयपुर
राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जबरदस्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की। इस सनसनीखेज कार्रवाई में जयपुर के साथ भरतपुर, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड डाली गई।
संजय शर्मा के जयपुर स्थित विद्याधर नगर, वैशाली नगर, श्याम नगर और सांगानेर के ठिकानों पर एसीबी की टीमें एक साथ पहुंचीं। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार से अर्जित आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायतों के आधार पर की गई।
कड़ी निगरानी और बड़े सबूतों की बरामदगी
सूत्रों के मुताबिक, एसीबी को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि संजय शर्मा ने भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों की अवैध संपत्ति जुटाई है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि उनके पास बेहिसाब संपत्ति, बैंक खातों में बड़ी रकम और अन्य अवैध दस्तावेज हो सकते हैं
पैतृक संपत्तियों और रिश्तेदारों के घरों पर भी रेड
एसीबी ने जयपुर के साथ-साथ भरतपुर और अन्य शहरों में संजय शर्मा के पैतृक मकान और रिश्तेदारों के घरों पर भी छानबीन की। एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही इस कार्रवाई में एएसपी भागचंद के सुपरविजन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और बैंक डिटेल जब्त की गई हैं।
कौन है संजय शर्मा?
संजय शर्मा, जो विद्याधर नगर आरटीओ कार्यालय में तैनात हैं, पर भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति जुटाने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने सरकारी पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जुटाई।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
कितनी बड़ी है गड़बड़ी?
एसीबी के मुताबिक, अभी तक की जांच में शर्मा की संपत्ति का आंकलन करोड़ों रुपये तक हो सकता है। छापेमारी के दौरान कई गुप्त दस्तावेज और संपत्ति के सबूत मिले हैं, जो इस गड़बड़ी की गंभीरता को उजागर कर सकते हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: नौकरी बदलते ही अब खत्म हो जाएगा ये झंझट | जानें नया नियम
कर्मचारियों को मिलेगी 42 दिन की स्पेशल लीव | जानें किसे और कैसे मिलेगी ये खास सुविधा?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें