पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एक कर्मचारी की गलती बैंक के एक लॉकर धारक को भारी पड़ गई। इस कर्मचारी ने गलती से लॉकर की चाबी किसी और को थमा दी और जिन महिलाओं को थमाई वे उस व्यक्ति के लॉकर में रखे सारे गहने लेकर रफूचक्कर हो गईं। पीड़ित ने मामला पुलिस में दर्ज कराया तो इसका राज खुला। मामले में पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दिल्ली का है जहां की जंगपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से गहने चोरी होने का यह अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यशपाल नामक एक शख्स ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि उनका इस बैंक में उसका करीब 20 साल से खाता है। उनके पास एक लॉकर भी है। हाल ही में उन्होंने लॉकर चेक किया तो वो हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि ‘पिछले कुछ दिनों से मैं लॉकर खुलवाने के लिए बैंक जा रहा था लेकिन उसके लॉक में कुछ समस्या थी… 4 सितंबर को लॉकर इंचार्ज ने बैंक बुलाया और कहा कि एक गॉडरेज प्रतिनिधि भी आएगा ताकि लॉक खोला जा सके। यशपाल ने कहा कि उसके लॉकर में सोने के आभूषण समेत रजिस्ट्रियों के दस्तावेज थे।
पीड़ित ने बताया कि जब लॉकर खोला गया तो वो हैरान रह गए। उनके सभी कीमती आभूषण गायब थे। उन्होंने इसको लेकर बैंक मैनेजर से संपर्क किया तो बैंक मैनेजर ने बताया कि 10 जुलाई को शशि और आशी रामानी नाम की दो महिलाओं ने लॉकर खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज दिए थे। ये दोनों मां-बेटी हैं। बैंक अधिकारी ने कहा किइन दोनों महिलाओं का भी इसी बैंक में लॉकर है। हाल ही में वे बैंक आई थीं। उन्होंने अपने लॉकर की चाबी मांगी तो बैंककर्मी ने उन्हें गलत चाबी दे दी। पुलिस के अनुसार उन्होंने लॉकर खोला तो उन्हें इसमें कीमती गहने दिखे और उनके मन में लालच आ गया और इसके बाद उन्होंने सामान चुरा लिया और चाबी वापस बैंककर्मी को दे दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंककर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने ये दावा किया है कि ये गलती से हुआ है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
राजस्थान में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, 13 जिलों के कलक्टर बदले | देखें पूरी लिस्ट
राज्य सेवा में समायोजित शिक्षकों के जीवन को असहज और असुरक्षित बनाने वाले कारणों पर एक नजर
राजस्थान में ये RAS अफसर हो गए प्रमोट, अब बन गए IAS अफसर | देखिए पूरी लिस्ट
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें