Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई

अजमेर 

राजस्थान (Rajasthan) के लाखों बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) की कुल 733 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया  आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया की डेट भी बता दी है। आवेदन का प्रोसेस 19 सितंबर से शुरू होगा और 18 अक्टूबर तक चलेगा। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकते हैं आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन में भर्ती संबंधी शर्तें और नियम जारी किए गए हैं

ACB की बड़ी कार्रवाई: CGST इंस्पेक्टर 1.40 लाख रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार, संविदकर्मी भी पकड़ा गया

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 733 पदों में से राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के 387 पद हैं आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पदों में कमी और वृद्धि भी की जा सकती है उन्होंने बताया कि राज्य सेवाओं में कुल 346 पदों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 28, राजस्थान पुलिस सेवा के 50, राजस्थान लेखा सेवा के 109, राजस्थान सहकारी सेवा के 12, राजस्थान नियोजन सेवा के 3 पद हैंइसी प्रकार राजस्थान उद्योग सेवा के 2, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान वाणिज्य कर सेवा के 59, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद विभाग के 7, राजस्थान परिवहन सेवा के 2, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के 13, राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के 40, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा के 2, राजस्थान राज्य कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी ) के 16 पद हैं

इसी तरह अधीनस्थ सेवाओं के कुल 387 पदों में राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 11, राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एसए) के 2, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसएसए) के 41, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसए) के 02, राजस्थान तहसीलदार सेवा (एनएसए) के 166 पद शामिल हैं. इसी प्रकार राजस्थान तहसीलदार सेवा (एसए) के 12, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ ( एनएसए ) के 17, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 01, राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा ( एनएसए ) के 4, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (एसए) के 01 पद शामिल हैं

नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) (एनएसए) के 42, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) (एसए) के 8, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) (एनएसए) के 14, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) (एसए) के 03, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 08 और राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपणन अधिकारी) के 55 पद हैं

आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तर पत्रक, उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाइजेशन (सामान्य करण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा परीक्षा का स्थान और तिथि के संबंध में जल्द ही आयोग सूचित करेगाप्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जाएगी मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक रूप में ली जाएगी परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ACB की बड़ी कार्रवाई: CGST इंस्पेक्टर 1.40 लाख रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार, संविदकर्मी भी पकड़ा गया

भरतपुर की लावण्या ने राजस्थान के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल

तत्कालीन गहलोत सरकार के बाद अब भजनलाल सरकार से भी खफा हुए कॉलेज शिक्षक, वादा खिलाफी का लगाया आरोप | जानें वजह

रिटायर कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखेगा इंडियन रेलवे | जानिए किन पदों पर होगी भर्ती और क्या होंगी शर्तें

राजस्थान में अगले तीन दिन फिर होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

राजस्थान हाईकोर्ट ने दो से ज्यादा संतान वाले कर्मचारियों की पदोन्नति पर लगाई अंतरिम रोक | जानें पूरा मामला

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए

पत्नी ने गुजारा भत्ते की कर दी ऐसी डिमांड कि जज साहिबा रह गईं हैरान, बोलीं; ज्यादा ही शौक हैं तो खुद कमाइए | जानें पूरा मामला | Video

हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें