दिल्ली एक्साइज स्कैम: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के सहयोगी को शराब कारोबारी ने दिए 1 करोड़, CBI की एफआईआर में दावा

नई दिल्ली 

दिल्ली के एक्साइज स्कैम मामले में CBI द्वारा दर्ज की गई FIR सामने आ गई है। FIR में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है। मामले में 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसमें दावा किया गया है कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के नजदीकी को एक करोड़ रुपए दिए थे। इससे अब मनीष सिसोदिया की मुसीबत और बढ़ गई है।

एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड, परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त, 7 राज्यों में भी पड़े छापे | यहां डिटेल में समझिए एक्साइज पॉलिसी में कैसे हुआ घपला

आपको बता दें कि डिप्टी CM मनीष सिसोदिया  के सरकारी आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसी के अफसर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गए थे। तब से सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली सचिवालय) में तलाशी जारी है। अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान जो भी दस्तावेज बरामद किए हैं, उन पर सिसोदिया के सिगनेचर भी लिए जाएंगे। दावा किया गया है कि  सिसोदिया के खिलाफ एक मजबूत केस तैयार हुआ है।

समन या गिरफ्तारी!
रेड के बाद मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है अगर सिसोदिया सीबीआई पूछताछ में सहयोग करते हैं, ऐसी स्थिति में उनकी गिरफ्तारी अभी नहीं होगी लेकिन अगर वे सहयोग नहीं करते या फिर पूछताछ में शामिल ही नहीं होते, ऐसा होने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन हो सकता है ये सख्त एक्शन गिरफ्तारी ही है

CBI ने FIR उपराज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से गृह मंत्रालय को भेजी गई जानकारी के आधार पर दर्ज की है। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया समेत आरोपी सरकारी अफसरों ने सक्षम अथॉरिटी से मंजूरी लिए बगैर ही एक्साइज पॉलिसी बनाई। इसका मकसद टेंडर के बाद कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाना था।

सिसोदिया के करीबी ने लिए 1 करोड़ रुपए
CBI ने FIR में आरोप लगाया- बड्डी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के डायरेक्टर अमित अरोरा, दिनेश अरोरा और अर्जुन पांडे सिसोदिया के करीबी थे। ये लोग शराब लाइसेंसियों से आर्थिक फायदा लेकर उसे आरोपी पुलिस अफसरों तक डायवर्ट करने में शामिल थे। CBI ने यह आरोप भी लगाया कि राधा इंडस्ट्रीज के दिनेश अरोरा ने इंडोस्पिरिट्स के समीर महेंद्रु से एक करोड़ रुपए लिए थे। दिनेश अरोरा सिसोदिया का करीबी है।

FIR में कहा गया है कि अरुण रामचंद्र पिल्लई नाम का व्यक्ति समीर महेंद्रु से पैसा इकट्ठा करता था। वह इसे विजय नायर के जरिए आरोपी अफसरों तक पहुंचाता था। सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन पांडे नाम के व्यक्ति ने समीर महेंद्रु से विजय नायर के लिए एक बार 2-4 करोड़ रुपए की बड़ी रकम ली थी।

एजेंसी की FIR में कहा गया है कि एक्साइज पॉलिसी में समीर मारवाह की महादेव लिकर्स को L-1 लाइसेंस दिया गया था। आरोप है कि शराब किंग पॉन्टी चड्ढा की फर्म्स के बोर्ड में शामिल मारवाह आरोपी सरकारी अधिकारियों के नजदीकी संपर्क में था और वह उन्हें नियमित तौर पर रिश्वत दे रहा था।

FIR में पूर्व आबकारी अफसरों के भी नाम
CBI ने अपनी FIR में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बाकी आरोपियों में दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर रहे अरुण गोपी कृष्ण, डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी, असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर पंकज भटनागर, 9 कारोबारी और दो कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा FIR में 16वें नंबर पर अननोन पब्लिक सर्वेंट और प्राइवेट पर्सन का जिक्र है। यानी जांच एजेंसी आगे कुछ और लोगों के नाम भी FIR में जोड़ सकती है।

U-Turn: सरकारी बैंकों के निजीकरण पर RBI की आई सफाई, बोली- ये लेखक के निजी विचार

वकील ने कहा- कोर्ट को बाजार मत बनाइए जज साहब! जज बोले- ‘आंखें मत दिखाओ, जेल भेज दूंगा’

एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड, परिवार के सभी सदस्यों के फोन जब्त, 7 राज्यों में भी पड़े छापे | यहां डिटेल में समझिए एक्साइज पॉलिसी में कैसे हुआ घपला

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव: पायलट समर्थक मंत्री की बेटी का NSUI से कटा टिकट, फूट-फूट कर रोई, बगावत पर उतरी | NSUI ने रितु बराला को तो ABVP ने नरेंद्र यादव को मैदान में उतारा

अब स्टेशन पर नहीं मिलेगा टिकट, रेलवे बंद करने जा रहा है टिकट काउंटर, जानिए क्या है पूरा प्लान

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार

सेकंड ग्रेड टीचर्स की तबादला सूचियां तैयार, वेटिंग में लैक्चरर्स की सूचियां, जानिए कब जारी हो रही हैं सूचियां

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों ने बजाया आंदोलन का बिगुल, पहले चरण की बनाई ये रणनीति, जानिए क्यों बढ़ रही है नाराजगी