कर्नाटक में भाजपा को करारी शिकस्त, कांग्रेस के कब्जे में आया किला | भाजपा क्यूं हारी; जानिए वजह

बेंगलुरु 

भाजपा जिसे दक्षिण का प्रवेश द्वार कहती थी, वह कर्नाटक उसके हाथ से निकल गया। अब यह किला कांग्रेस के कब्जे में आ गया है। कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा हैजबकि जेडीएस इस बार भी तीसरे नंबर पर है। कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। भाजपा अपनी पराजय स्वीकार कर चुकी है और अब उसके नेता हार की वजह तलाश रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस को 137 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं भाजपा 65 – 70 के बीच सिमटती दिख रही है। JDS को 25 से 30 सीटें मिलती देख रही हैं। चुनव के फाइनल आंकड़े देर रात तक मिलने की उम्मीद है।

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की CAS के तहत प्रमोशन की खुली राह, सरकार ने गठित की स्क्रूटनी कमेटी

इन चुनाव नतीजों से कुछ बातें एकदम साफ हो गई हैं। एक- कांग्रेस अपने बूते सरकार बनाने जा रही है। दो- किंग मेकर की भूमिका का सपना देख रही JDS को जनता ने नकार दिया है। तीन- भाजपा और कांग्रेस की जीती हुई सीटों का अंतर् बहुत है। इसलिए कर्नाटक में कोई खेला होने की गुंजाइश अब बहुत कम बची है। पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और JDS को 37 सीटें मिली थीं। चार महीन में हिमाचल के बाद कर्नाटक दूसरा ऐसा राज्य है जो भाजपा ने गंवाया है।

कांग्रेस ने अपनाई यह रणनीति
कांग्रेस को पता था कित्रिकोणीय मुकाबले में ज्यादातर इलाकों में उसकी भाजपा से ही सीधी टक्कर है, सिवाय ओल्ड मैसूर क्षेत्र में। ओल्ड मैसूर में बीजेपी पारंपरिक रूप से कमजोर है और यहां कांग्रेस व जेडीएस के बीच मुकाबला रहता है। कांग्रेस यह जानती थी कि जेडीएस को जितनी अधिक सीटें मिलेंगी, वह सत्ता से उतनी ही दूर होती जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने दो स्तर की रणनीति पर काम किया। बीजेपी के खिलाफ मुकाबले के लिए उसने जातीय समीकरण और पांच वादे जैसे स्कीमों को हथियार बनाया। जेडीएस को नुकसान पहुंचाने के लिए उसने राज्य के 13% मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में पोलराइज़्ड करने की रणनीति पर काम किया।

कांग्रेस ने होटल में बुक किए 50 कमरे
इस बीच कांग्रेस ने बेंगलुरु के 5 स्टार हिल्टन होटल में 50 कमरे बुक किए हैं जीते हुए विधायकों को रात 8 बजे तक होटल में पहुंचने के लिए कहा गया है कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हम गरीबों के मुद्दे पर लड़े हमने मोहब्बत से प्यार से यह लड़ाई लड़ी कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मोहब्बत इस देश को अच्छी लगती है कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है मोहब्बत की दुकानें खुली हैं यह सबकी जीत है यह कर्नाटक की जनता की जीत है उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने कर्नाटक की जनता से 5 वादे किए थेइन वादों को पहले दिन, पहली कैबिनेट में पूरा किया जाएगा

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान

सियासी समीकरण बनाने में नाकाम
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार भाजपा कर्नाटक में राजनीतिक समीकरण बनाने में नाकाम रही वह वोक्कालिंगा समुदाय का ही दिल जीत सकी वहीं कांग्रेस मुस्लिमों से लेकर दलित और ओबीसी को मजबूती से जोड़े रखने के साथ-साथ भाजपा के वोट बैंक लिंगायत समुदाय में भी सेंधमारी करने में सफल रही

इन नेताओं को नजर अंदाज करना पड़ा महंगा
कर्नाटक में बीजेपी को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा इस बार के चुनाव में साइड लाइन रहे  पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी का बीजेपी ने टिकट काटा तो दोनों ही नेता कांग्रेस का दामन थामकर चुनाव मैदान में उतर गए  येदियुरप्पा, शेट्टार, सावदी तीनों ही लिंगायत समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं जिन्हें नजर अंदाज करना भाजपा को महंगा पड़ गया दूसरी तरफ बीजेपी के सत्ता में रहने की वजह से उसके खिलाफ लोगों में नाराजगी थी बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर हावी रही, जिससे निपटने में बीजेपी पूरी तरह से असफल रही

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की CAS के तहत प्रमोशन की खुली राह, सरकार ने गठित की स्क्रूटनी कमेटी

राजस्थान के उपभोक्ताओं पर फिर गहरी मार, महंगी हुई बिजली, सरकार ने बढ़ा दिया इतने पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज

ज्ञानवापी केस: HC का बड़ा फैसला, मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग दी अनुमति | निर्देश: ASI साइंटिफिक तरीके से करे सर्वे

Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पदों पर भर्तियों में मिलेगा 15 फीसदी आरक्षण

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला: SOG साठ दिन में भी नहीं कर पाई जांच, आरोपियों ने मांगी डिफॉल्ट बेल, हाईकोर्ट बाद में सुनाएगा फैसला

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान