ज्ञानवापी केस: HC का बड़ा फैसला, मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग दी अनुमति | निर्देश: ASI साइंटिफिक तरीके से करे सर्वे

प्रयागराज 

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग  को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को निर्देश दिए कि वह साइंटिफिक तरीके मस्जिद परिसर में पाए गए ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। हाईकोर्ट ने स्ट्रक्चर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने का भी निर्देश दिया है

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान

शुक्रवार को न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा की पीठ ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को आदेश दिया- शिवलिंग के अपर पार्ट का सर्वे करें। दस ग्राम से ज्यादा हिस्सा उसमें से न लिया जाए। यह शिवलिंग ज्ञानवापी परिसर में 16 मई 2022 को वुजूखाने में मिला था। जिसका एएसआई से साइंटिफिक सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर वाद दाखिल किया गया थाइससे पहले वाराणसी की जिला कोर्ट ने कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर याचिका खारिज कर दी थी पिछले साल ज्ञानवापी परिसर में कमीशन कार्यवाही की गई थी

अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच और साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर दाखिल याचिका स्वीकार कर ली है और एएसआई को बिना क्षति पहुंचाये शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच करने का आदेश दिया वाराणसी की अधीनस्थ अदालत ने सुप्रीम कोर्ट की यथास्थिति कायम रखने के आदेश के चलते कार्बन डेटिंग जांच कराने से इंकार कर दिया था, जिसे चुनौती दी गई थी हाई कोर्ट ने वाराणसी की अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है यह आदेश जस्टिस अरविंद कुमार मिश्र ने लक्ष्मी देवी और अन्य की याचिका पर दिया है

HC ने पूछा था- बिना नुकसान पहुंचाए कार्बन डेटिंग की जा सकती है?
इस याचिका पर राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी और मुख्य स्थायी अधिवक्ता बिपिन बिहारी पांडेय ने पक्ष रखायाचिका पर अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन और ज्ञानवापी मस्जिद की तरफ से एसएफए नकवी ने पक्ष रखा कोर्ट ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह से पूछा था कि क्या शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बगैर कार्बन डेटिंग से जांच की जा सकती हैक्योंकि इस जांच से शिवलिंग की आयु का पता चलेगा एएसआई ने कहा- बिना क्षति शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच की जा सकती है

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पदों पर भर्तियों में मिलेगा 15 फीसदी आरक्षण

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला: SOG साठ दिन में भी नहीं कर पाई जांच, आरोपियों ने मांगी डिफॉल्ट बेल, हाईकोर्ट बाद में सुनाएगा फैसला

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान