Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को रेलवे का बड़ा तोहफा, इन पदों पर भर्तियों में मिलेगा 15 फीसदी आरक्षण

Agniveer Reservation

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में चार साल पूरा करने वाले पूर्व अग्निवीरों को भारतीय रेलवे ने बाद तोहफा दिया हैरेलवे अब भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के अग्निवीरों को 15 प्रतिशत का आरक्षण देगा। भारतीय रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

CBSE 12th Result 2023: 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.33% हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी | इस वजह से नहीं आएगी मैरिट लिस्ट

आदेशों के अनुसार रिटायर्ड अग्निवीरों को रेलवे के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती में नॉन गजेटेड पदों पर यह आरक्षण (Agniveers Reservation in Indian Railway) दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बलों में भी अग्निवीरों को नौकरी में 10 फीसदी रिजर्वेशन की घोषणा की थी।

जारी आदेशों के अनुसार रेलवे ‘अग्निवीरों’ को ‘लेवल-1 और लेवल-2’ के पदों पर क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत ‘होरिजोंटल आरक्षण’ प्रदान करेगा। अग्निवीरों को फिटनेस टेस्ट और आयु में छूट दी जाएगी। अग्निवीर के पहले बैच को तय आयु सीमा से पांच साल जबकि बाद के बैच को तीन साल की छूट दी जाएगी।

लेबल 1 में गैंगमैन, ट्रैकमैन और पॉइंट्समैन जैसे पदों पर नौकरी दी जाएगी। इसे रेल भर्ती सेल भरेगा। लेवल 2 में कार्यालय से संबंधित टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क, अकाउंटेंट जैसे पदों पर नौकरी दी जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड इसके लिए परीक्षा का आयोजन करेगा।

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान

रेलवे ने अग्निवीरों को आयु में पांच साल की भी छूट देगा। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता में भी छूट दी जाएगी। इतना ही कम आवेदन आने पर दूसरे आरक्षित वर्ग को मौका दिया जाएगा। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि अग्निवीरों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इससे पहले सीआरपीएफ, बीएसएफ और कई राज्यों की सरकारें आरक्षण और छूट का एलान कर चुकी हैं।

सूत्रों ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा है कि रेलवे भर्ती एजेंसियों (रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) द्वारा ऐसे पदों पर उन अग्निवीरों की भर्ती में ये छूट और सुविधाएं प्रदान करें, जिन्होंने सशस्त्र सेना में सफलतापूर्वक चार साल पूरे कर लिए हैं

आपको बात दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल ही देश की तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना लांच की थी। इसके तहत चार साल के लिए युवाओं को भर्ती किया जाएगा। इन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। 4 साल बाद कुल भर्ती में से 25 फीसदी को सेना के स्थाई कैडर में लिया जाएगा बाकी रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद यह देश की विभिन्न कार्यों के लिए नौकरी का आवेदन कर सकते हैं। सेना चार साल सेवा का प्रमाण पत्र भी जारी करेगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला: SOG साठ दिन में भी नहीं कर पाई जांच, आरोपियों ने मांगी डिफॉल्ट बेल, हाईकोर्ट बाद में सुनाएगा फैसला

संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान