संविदा पर नियुक्त तीस हजार की पगार वाली यह इंजीनियर निकली बेशुमार दौलत की मालिक, अब तक मिली सात करोड़ की प्रॉपर्टी | 100 से ज्यादा डॉग्स, 1 करोड़ का बंगला, जानिए और क्या-क्या मिला, आप भी रह जाएंगे हैरान

सार: संविदा पर नियुक्त  तीस हजार की पगार पाने वाली एक महिला इंजीनियर बेशुमार दौलत की मालिक निकली है। इसकी अथाह प्रॉपर्टी के बारे में आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जब इस इंजीनियर के रेड मारी गई तो सात करोड़ की प्रॉपर्टी की मालिक निकली है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि सर्च की करवाई अभी चल रही है। इसका सीनियर इंजीयर भी राडार पर है जिसकी मेहरबानी से यह महिला इंजीनियर बेशुमार दौलत जमा करती गई। अपनी तरह साल की नौकरी में उसने यह सब कुछ प्राप्त कर लिया। इसकी शान-ओ-शौकत जानकार आप भी दांतों अंगुली चबा जाएंगे।

दिल्ली में CM और हुए पावरफुल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से LG का घटा कद | समझिए फैसले की बड़ी बातें

मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है जहां के  लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार तड़के संविदा पर नियुक्त इस महिला इंजीनियर के छापा मारा है। जब छापा मारा गया तो उसके यहां आय से 232% ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है। छापे में पता चला कि इस महिला इंजीनियर ने एक करोड़ रुपए  की कीमत का बंगला बनाया है, इसके अलावा कुल सात करोड़ की संपत्ति बना ली है

इस महिला इंजीनियर का नाम है- हेमा मीणा वह भोपाल में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) के रूप में नियुक्त हैहेमा मूलत: रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है। 2016 से वह पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पदस्थ है। इससे पहले वह कोच्चि में पदस्थ रह चुकी है। लोकायुक्त की टीम ने उसके भोपाल, रायसेन, विदिशा स्थित ठिकानों पर छापा मारा इस दौरान शुरुआती जांच में इंजीनियर हेमा मीणा की करीब सात करोड़ की प्रॉपर्टी का पता चला हैलोकायुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि हेमा मीणा के खिलाफ साल 2020 में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी इसको लेकर जांच शुरू की गई और केस दर्ज किया गया

विशेष पुलिस स्थापना भोपाल संभाग (लोकायुक्त) भोपाल ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के ग्राम बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि खरीदी है, उस पर लगभग एक करोड़ रुपये लगाकर भवन निर्माण कराया इसके अलावा भोपाल, रायसेन और विदिशा के विभिन्न गांवों में कृषि भूमि आदि खरीदी

इसके साथ ही हेमा मीणा ने हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे लोकायुक्त का कहना है कि हेमा मीणा का वर्तमान में मासिक वेतन लगभग 30 हजार रुपये है हेमा मीणा ने जो संपत्तियां खरीदी हैं, वह वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक है इसको लेकर हेमा मीणा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया अभी तक लगभग 5 से 7 करोड़ की संपत्ति का पता चला है. कार्रवाई पूरी होने के बाद कुल संपत्ति का आकलन किया जाएगा

फार्म में 100 से ज्यादा डॉग्स और उनकी रोटी बनाने की ढाई लाख की मशीन
कार्रवाई के दौरान घर पर 30 लाख रुपए का LED TV मिला। फार्म में 100 से ज्यादा डॉग्स मिले हैं। इनमें कई महंगे ब्रीड के डॉग हैं। इनके लिए रोटी बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की मशीन है।  एक करोड़ के शानदार बंगले के गैराज में थार समेत 20 लग्जरी कार खड़ी मिलीं। हेमा मीना की शान-ओ-शौकत ऐसी कि बंगले के कर्मचारियों से बात करने के लिए वह वॉकी-टॉकी का यूज करती है। बंगले में जैमर लगा रखा है।
हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर और खेती में काम आने वाले इंस्ट्रूमेंट खरीदी के भी डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं। बंगले से पुलिस हाउसिंग बोर्ड का सरकारी सामान भी मिला है। अभी बैंक, अन्य दस्तावेज, जेवर की जांच का मूल्यांकन भी किया जाना बाकी है।

पशु विभाग के कर्मचारी बन बंगले में घुसी लोकायुक्त की टीम
लोकायुक्त SP मनु व्यास ने बताया टीम हेमा मीना के बिलखिरिया स्थित बंगले पर पहुंची। टीम को हेमा के कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश। तब टीम ने बताया कि हम पशु विभाग से हैं। सोलर पैनल चेक करना है। इस पर कर्मचारियों ने बंगले में टीम को जाने दिया। अंदर हेमा मिली। उसे जांच की बात कहकर एक कमरे में बैठा दिया गया। उसके मोबाइल रख लिए। लोकायुक्त टीम के अलावा राजस्व, पशुपालन की 50 लोगों की टीम जांच कर रही है। उसके ऑफिस से भी दस्तावेज बरामद किए हैं।

हेमा अपने पति को तलाक दे चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन जॉइन किया। बताया जा रहा है कि यहां के एक सीनियर इंजीनियर से उनकी अच्छी ट्यूनिंग रही है। तब से उसकी संपत्ति में तेजी से इजाफा होने लगा। बताया गया कि उसके पिता रामस्वरूप मीणा छोटे किसान हैं। जब से बेटी इंजीनियर के संपर्क में आई, इसके बाद उनके नाम से कई एकड़ कृषिभूमि खरीदी। लोकायुक्त टीम सीनियर इंजीनियर से भी पूछताछ करेगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर विशेष आकस्मिक अवकाश घोषित

आगरा में स्कूल बस का इन्तजार कर रहे बच्चों को बेकाबू कार ने रौंदा, पांच फ़ीट तक उछले, तीन की दर्दनाक मौत

रणथम्भौर से जिस खूंखार बाघ को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया गया था शिफ्ट; कुछ घंटों बाद ही मौत

बिजली कर्मचारी ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी व्यथा, खोली पोल और पूछा; बताएं, इसमें मेरा क्या कसूर? | जानिए पूरा मामला

सचिन पायलट का सीएम गहलोत पर डायरेक्ट अटैक- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता… अब मैं निकालूंगा जनसंघर्ष यात्रा | राजस्थान कांग्रेस में रार- आरपार

गहलोत का विस्फोटक बयान, वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल और शोभारानी ने बचाई उनकी सरकार | भाजपा में खलबली

सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट खेमे पर बड़ा अटैक, बोले- अमित शाह से लिए 10-15 करोड़ लौटा दें और किसी विधायक ने खर्च कर दिए हों तो उसकी भरपाई मैं कर दूंगा | गहलोत बोले; सावधान रहें, अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलता है | देखिए ये वीडियो