UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान

बेंगलुरु

2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार से मुकाबला करने के लिए UPA यानी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (United Progressive Alliance) ने यह पुराना चोला मंगलवार को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों के साथ हुई बैठक के दौरान उतार फेंका और अब यह गठबंधन ‘INDIA’ यानी Indian National Developmental Inclusive Alliance (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) के नाम से जाना जाएगा। अब इस गठबंधन का 2024 में NDA से मुकाबला होगा। यह ऐलान आज विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान की।

आपको बता दें कि अभी विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) है। अब इसका नाम बदलकर Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA) कर दिया गया है। खरगे ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि सभी दलों ने इस नाम पर सहमति जाताई है। खरगे ने कहा कि सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर हमने इस गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम दिया है। इस गठबंधन का एक ऑफिस दिल्ली में खोला जाएगा।

मुंबई में होगी विपक्षी दलों की अगली मीटिंग 
खरगे ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि विपक्षी दलों की अगली मीटिंग मुंबई में होगी। वहां हम समन्वयकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नाम का ऐलान करेंगे। जल्द ही मुंबई बैठक के लिए तारीख की घोषणा की जाएगी।

एनडीए की बैठक पर तंज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमारी एकता को देखकर मोदी जी ने 30 पार्टियों की बैठक बुलाई है। पहले वे अपने गठबंधन की बात तक नहीं करते थे, उनके यहां एक पार्टी के कई टुकड़े हो गए हैं और अब मोदी जी उन्हीं टुकड़ों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एनडीए की बैठक में शामिल हो रहे दलों पर भी सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी बोले- यह मोदी बनाम इंडिया की लड़ाई
विपक्षी दलों की बैठक और गठबंधन का नया नाम इंडिया रखे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज़ को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया।

राहुल गांधी ने कहा कि यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां एकत्रित हुई, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है…आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुए हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं।

देश हमारा परिवार, जिसे बचाने हम हुए एकजुटः उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।

इंडिया जीतेगी, भाजपा हारेगीः ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि आज की बैठक फलीभूत रही। हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं…क्या एनडीए INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? क्या भाजपा INDIA(इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस) को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है…भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, भाजपा हारेगी।

अखिलेश का  प्रस्ताव खारिज
बैठक में यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने गठबंधन के नए नाम के लिए पीडीए (पिछला दलित गठबंधन) का सुझाव दिया था। लेकिन उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके बाद बैठक में चर्चा के दौरान INDIA नाम का प्रस्ताव सामने आया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

गहलोत सरकार ने किए 25 RPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई