बयाना क्षेत्र के बंध बारैठा में होंगे पर्यटन विकास के काम

बयाना (भरतपुर)

जल संसाधन विभाग से अनापत्ति प्राप्त होते ही विधानसभा क्षेत्र बयाना के बंध बारैठा बांध क्षेत्र में स्वीकृत पर्यटन विकास के विभिन्न कार्य शुरू कराए जा सकेंगे। यह जानकारी पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने मंगलवार को विधानसभा में दी।

UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान

पर्यटन राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक अमर सिंह के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बंध बारैठा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का विचार रखती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा के तहत इस क्षेत्र में साहसिक पर्यटन गतिविधियों एवं आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 11 अक्टूबर 2022 को 200 लाख रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी।

मीणा ने बताया कि इस स्वीकृति के क्रम में कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस साल 1 मार्च को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। इस कार्यादेश के तहत वहां कैफेटेरिया, वॉच टावर, गेस्ट हाउस रूम, आरसीसी बैंच, टॉयलेट ब्लॉक आदि कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अन्तर्गत बंध बारैठा में वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ईको एडवेंचर टूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

गहलोत सरकार ने किए 25 RPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई