‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को लेकर दौसा में हुई भाजपा की बैठक, बनी आंदोलन की रूपरेखा

दौसा 

राजस्थान व दौसा जिले में भाजपा अब भय, भूख, भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है  इसे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ नाम दिया गया है इस अभियान के तहत  दौसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लालसोट रोड पर स्थित विक्रमादित्य शिक्षण संस्थान पर आयोजित की गई जिसमें गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक इस अभियान के तहत स्टीकर लगाने, सभाएं और जनसंपर्क समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के इस साढ़े चार साल के कुशासन के खिलाफ जनता में आक्रोश है। जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान रही है। अब इन्हीं परेशानियों को लेकर बीजेपी ने  ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान शुरू किया है, जिसमें भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर अभियान गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक चलाया जाएगा।

पार्टी के जिला प्रभारी और मुख्य वक्ता संजय सिंह नरूका ने आरोप लगाए कि मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है। भर्तियों में धांधली, खान आवंटन में धांधली जैसे मुद्दों को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

राजेंद्र शर्मा को बनाया ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का जिला संयोजक
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कार्यक्रम का जिला संयोजक पार्टी के  जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को और जिला सह संयोजक अनिल बैनडा लालसोटको बनाया है। उन्होंने इस मौके पर अभियान के तहत होने वाले  कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  भाजपा मंडलों  में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर या महात्मा गांधी की मूर्ति के आगे  तिराहे चौराहे पर धरना – प्रदर्शन, पदयात्रा , जनसंपर्क, पंचायत स्तर पर चौपाल, युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली, SC/ST मोर्चा द्वारा मशाल जुलूस, महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस जनप्रतिनिधि का घेराव, किसान मोर्चा द्वारा कृषि मंडी में धरना व प्रदर्शन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे।

बैठक को रामविलास मीणा डूंगरपुर, विक्रम बंसीवाल, लाखन सिंह गुर्जर, रवि पालीवाल, हरकेश मटलाना ने भी संबोधित किया। ‌बैठक में उर्मिला जोशी, किरण डोरिया, मंजू लता जाटव, कैलाश पारीक, रामअवतार कसाना, जगदीश सैनी, रूप सिंह, बनवारी चंदेल, नरेंद्र सोती, घमंडी मीणा, राम खिलाड़ी मीणा, बाबूलाल जैन, विशंभर बांसड़ा, महावीर डोई, मुरारी धोकरिया, अभशंकर, विजय, महावीर रलावता, विक्रम डोई, रामप्रसाद कालोता, सोमेश विजय, नरेंद्र बोहरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

गहलोत सरकार ने किए 25 RPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई