नए संसद भवन में बदल जाएगी कर्मचारियों की ड्रेस, महिलाएं पहनेंगी नई डिजाइन की साड़ी, पुरुषों की होगी ये पोशाक  | दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक

नई दिल्ली 

18 सितंबर को जब संसद का विशेष सत्र शुरू होगा तो उसमें अब कर्मचारी बदले-बदले से नजर आएंगे। उनका ड्रेस कोड बदल दिया गया है। इस ड्रेस कोड में अब भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। यहां काम कर रहे सभी महिला और पुरुष कर्मचारियों के नया ड्रेस कोड तय किया गया भारतीय परंपरा के हिसाब से इन कर्मचारियों का ड्रेस कोड तय किया गया है

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

तय किए गए नए ड्रेस कोड के तहत संसद भवन के कर्मचारियों की ड्रेस बदल जाएगी और अब वह नई ड्रेस में दिखाई देंगे। ये पोषक भारतीय संस्कृति से प्रेरित होंगी। संसद भवन के मार्शल अब सफारी सूट की जगह क्रीम कलर का कुर्ता और पायजामा पहनेंगे। वहीं PDG की ड्रेस भी बदली जाएगी। सभी महिला कर्मचारी नए डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी।

अधिकारी क्रीम कलर की शर्ट पहनेंगे उनके शर्ट पर गुलाबी कमल के फूल के प्रिंट होंगेकर्मचारियों के लिए गोल गले की शर्ट और खाकी कलर की पेंट भी है। लोकसभा और राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस भी बदली जा रही है। अब वे मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों की वेशभूषा भी बदली जाएगी। अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं। इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही नई ड्रेस पहनने की बात कही जा रही थी, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। इन परिधानों को National Institute of Fashion Technology NIFT डिजाइन किया है

ऐसा है नया संसद भवन
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। जो पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। इसका निर्माण साल 2019 में शुरू हुआ था। इसका आकार त्रिकोणीय है। चूंकि दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र-V में है, इसलिए इसकी बिल्डिंग को भूकंप-रोधी बनाया गया है। नए भवन में एक संविधान सभागार भी बनाया गया है। यहां भारतीय लोकतंत्र की यात्रा का दस्तावेजीकरण किया गया है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

कांग्रेस को झटका; दिग्गज जाट नेता और पूर्व संसद ज्योति मिर्धा भाजपा में हुई शामिल | इस IPS को भी भाई BJP | नागौर लोकसभा सीट पर पड़ेगा असर

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल बाहर | जानें भारतीय टीम का शेड्यूल

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA