रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI

नई दिल्ली 

आरबीआई ने रेपो दर में तीसरी बार भी बदलाव नहीं किया है। इसके बावजूद बैंकों ने कर्ज महंगा कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक व बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर दरें बढ़ा दीं। नई दर बारह अगस्त यानी आज से ही लागू हो गई हैं। पिछले हफ्ते एचडीएफसी सहित चार बैंकों ने कर्ज महंगा किया था।

इन बैंकों ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। वहीं, इस बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मॉनेटरी पॉलिसी में ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया। इस बार ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है। आरबीआई की ओर से ब्याज दरों में इजाफा न किए जाने के बाद भी सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंकों के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़ी मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने  शेयर बाजार को बताया है कि एक साल की एमसीएलआर को संशोधित दर 8.70 फीसदी हो गई है। पहले ये दर 8.65 फीसदी थी। बैंक ने एक माह में दूसरी बार कर्ज महंगा किया है। जून में भी इसने एक साल के कर्ज को 0.05% महंगा कर ब्याज दर 8.65% कर दिया था।

इसी तरह केनरा बैंक ने भी MCLR की दरों में इजाफा कर दिया है। केनरा बैंक ने ब्याज दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद इस बैंक में ब्याज की दर बढ़कर 8.7 फीसदी हो गई है। इसकी बढ़ी दरें भी आज से लागू हो गई हैं। इस बैक ने जून में दरों में कोई इजाफा नहीं किया था, पर अब इसने भी कर्ज महंगा कर दिया है।

वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र  (Bank of maharashtra) ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसके साथ ही एक साल की एमसीएलआर 8.50 फीसदी से बढ़कर 8.60 फीसदी हो गई है। नई दर 10 अगस्त से लागू  हो चुकी हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि इसकी 6 माह की दर 8.50% जबकि तीन महीने की दर 8.30 फीसदी रहेगी।

पिछले हफ्ते चार बैंकों ने बढ़ाई थी कर्ज की दर
पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के कर्ज को 0.05%  महंगा किया था। पंजाब नेशनल बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरें बढ़ाई थी। बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल का कर्ज महंगा कर 8.70% कर दिया था। एचडीएफसी बैंक ने भी कर्ज की दरों को बढ़ा दिया था। पिछले साल मई से लेकर इस साल फरवरी तक रेपो दर में 2.5% की वृद्धि हुई थी।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

देशभर के लाखों बीएड डिग्रीधारियों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती लेवल-1 से किया बाहर

पेशी के लिए अदालत में हाजिर हुई भैंस, दंग रह गए लोग | जानिए पूरा मामला

RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती