HDFC और HDFC Bank का होगा विलय, खबर आने के बाद दोनों के स्टॉक ने भरी उड़ान

नई दिल्ली 

बैंकिंग सैक्टर से एक बड़ी खबर आ रही है देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने विलय का ऐलान किया है। इस डील के तहत HDFC बैंक में HDFC की 41% हिस्सेदारी होगी। HDFC और एचडीएफसी बैंक दोनों के बोर्ड ने सोमवार को अलग-अलग हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी यह खबर सामने आते ही दोनों के स्टॉक ने जबरदस्त छलांग लगा दी

दोनों कंपनियों ने बोर्ड की बैठक के बाद शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी यह खबर सामने आती ही दोनों कंपनियों के स्टॉक ऊंची उड़ान भरने लगे सुबह के 10 बजे बीएसई पर HDFC का स्टॉक 13.60 फीसदी चढ़ा हुआ था इसी तरह HDFC Bank का स्टॉक भी करीब 10 फीसदी की तेजी में थाप्रस्तावित सौदे के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के प्रत्येक 25 इक्विटी शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 इक्विटी शेयर मिलेंगे।

अब आगे क्या?
दोनों कंपनियों ने बताया कि इस मर्जर को अभी विभिन्न नियामकों की मंजूरियां मिलनी बाकी हैं इस विलय के लिए दोनों कंपनियों को RBI, SEBI, CCI, National Housing Bank, IRDAI, PFRDA, NCLT, BSE, NSE आदि से मंजूरी लेनी होगी इसके अलावा दोनों कंपनियों को अपने-अपने शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स से भी मंजूरी प्राप्त करनी होगी जानकारी के अनुसार, सभी जरूरी मंजूरी मिल जाने के बाद एचडीएफसी की सारी सब्सिडियरीज और एसोसिएट एचडीएफसी बैंक का हिस्सा हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि HDFC और HDFC बैंक का यह विलय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा।

अब ऐसा हो जाएगा होल्डिंग पैटर्न
कंपनियों ने बताया, ‘रिकॉर्ड डेट के हिसाब से HDFC Limited के शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों के बदले HDFC Bank के 42 शेयर मिलेंगे, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी मर्जर हो जाने के बाद HDFC Bank 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी बन जाएगी मर्जर के बाद HDFC Bank में HDFC Limited के पास 41 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी

‘हाउसिंग फोर ऑल’ विजन को मिलेगी ताकत
दोनों कंपनियों ने कहा कि कम्बाइंड एंटिटि दोनों की ताकतें एक साथ लाएंगी मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक के कस्टमर मोर्टगेज को भी कोर प्रॉडक्ट की तरह यूज कर सकेंगे दोनों कंपनियों के बोर्ड का मानना है कि इस डील से कस्टमर्स, एम्पलॉइज और शेयरहोल्डर्स समेत सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू का क्रिएशन होगा इस मर्जर से सरकार के ‘हाउसिंग फोर ऑल’ के विजन को भी ताकत मिलेगी

किसकी कितनी सम्पत्ति
31 दिसंबर, 2021 तक HDFC की कुल संपत्ति 6.23 लाख करोड़ रुपए और कारोबार 35,681.74 रुपए है। दूसरी ओर HDFC बैंक की कुल संपत्ति 19.38 लाख करोड़ रुपए है।

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग