सुप्रीम कोर्ट के जजों और वकीलों में हुआ टी-20 का रोचक मुकाबला, जानें कौन जीता

नई दिल्ली 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा भी क्रिकेट के दीवाने हैं रविवार को  वे भी एक मंजे खिलाड़ी की तरह क्रिकेट खेलने दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के ग्राउंड पर उतरे मौका था सीजेआई XI और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के टी20 क्रिकेट मैच का दोनों टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला  जहां CJI एनवी रमणा की अगुवाई वाली जजों की टीम ने 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की

चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली जजों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला कियासीजेआई XI ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 160 रन बनाए  चीफ जस्टिस एनवी रमणा ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर पिच पर उतरे तो उनके खिलाफ बॉलिंग का जिम्मा SCBA अध्यक्ष विकास सिंह ने संभाला सीजेआई रमणा ने कुछ गेंदें खेली फिर खेल आगे बढ़ गया

161 रनों के लक्ष्य का मुकाबला करने मैदान पर उतरी बार एसोसिएशन की टीम पूरे 13 ओवर भी नहीं खेल पाई पूरी टीम 12.4 ओवरों में ही 88 रनों पर ढेर हो गई कोविड-19 की वजह से दो साल बाद जजों और वकीलों के बीच ये क्रिकेट मैच हो पाया

आपको बता दें कि जस्टिस एनवी रमणा देश के 48वें चीफ जस्टिस हैंरमणा का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक का हैपिछले साल रमणा ने 24 अप्रेल को जस्टिस एसए बोबड़े की जगह चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी 27 अगस्त, 1957 को कृष्णा जिले के पुन्नावरम गांव में किसान परिवार में पैदा हुए एनवी रमणा ने विज्ञान और कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग