रेलवे के पूर्व अफसर के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज, 5.89 करोड़ की घूस की रकम के साथ किया था गिरफ्तार

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

रेलवे के जिस पूर्व अफसर को  विभिन्न टेंडर देने के बदले 5.89 करोड़ रुपए की घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया था; अब उस अफसर के खिलाफ CBI ने आय से अधिक सम्पत्ति का एक नया मामला दर्ज किया है।

रेलवे के इस सेवानिवृत अफसर का नाम इंजीनियर एके कठपाल है। सीबीआई ने कठपाल के खिलाफ 14 करोड़ रुपए के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर यह नया मामला दर्ज किया है। अपने सेवाकाल के अंतिम दो सालों के दौरान विभिन्न टेंडर देने के बदले 5.89 करोड़ रुपए  की रिश्वत लेने के मामले में कठपाल को जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि कठपाल को यूनिवर्सल इंजीनियर्स चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हमसा वेणुगोपालन से 50 लाख रुपए  नकद लेते दबोचा गया था। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि वेणुगोपालन कठपाल को उनकी ओर से रिश्वत लेने में एक बिचौलिये के रूप में मदद कर रहे थे। साथ ही उनके द्वारा ली गई 5.89 करोड़ रुपए  की रिश्वत को भी एक संरक्षक के रूप में अपने पास रखा था। 1984 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग अधिकारी कठपाल ने सेवानिवृत्त के बाद एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए छोटे-छोटे हिस्सों में रिश्वत की रकम एकत्र करनी शुरू की।

सीबीआई की नई एफआईआर में कहा गया कि कठपाल 26 फरवरी 2019 से 31 मार्च 2021 तक इंटीग्रल कोच फैक्टरी चेन्नई में प्रधान मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने अपने और अपने परिवार खासकर बेटे और बेटी के नाम पर 14.61 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की जोकि उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से 544 फीसदी अधिक है।

पिछले साल एजेंसी ने कठपाल के भाई संजय के आवास समेत नौ ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें 2.75 करोड़ रुपए  नकद के अलावा 23 किलोग्राम सोना भी मिला था।

केजरीवाल सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन गिरफ्तार

Breaking News: तबादलों से हटा प्रतिबन्ध, सरकार ने जारी किए आदेश

बाहरी उम्मीदवारों पर कांग्रेस में फूटे असंतोष के स्वर; वरिष्ठ नेता भरत सिंह बोले- राज्यसभा के जरिए ही जिन्दा रहना चाहते हैं ये लोग, जानिए और कौन हैं नाराज

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

बड़ा फैसला: डॉक्टर-मेडिकल वर्कर्स के खिलाफ बिना जांच नहीं होगी FIR, सरकार ने जारी की SOP

वसुंधरा राजे विरोधी रहे घनश्याम तिवाड़ी होंगे राज्यसभा से भाजपा के प्रत्याशी, पार्टी ने जारी की सूची

रेलवे ने एक झटके में बदल दिया 114 साल पुराना प्रशासनिक ढांचा, अब कर दिया ऐसा, जानिए पूरी डिटेल