केजरीवाल सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येन्द्र जैन गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का शिकंजा

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सोमवार को एक बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली की आप सरकार के बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में आप सरकार के  हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया। उनपर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। जैन को पहले हिरासत में लिया गया था। ईडी ने पहले उनसे पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। ईडी की इस कार्रवाई से दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा झटका लगा है।

दो महीने पहले CBI  की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) में दर्ज एफआईआर के बाद जैन के परिवार और फर्मों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया गया था। बाद में ये केस ED को ट्रांसफर कर दिया गया था।

सत्येंद्र जैन पेशे से आर्किटेक्ट हैं और उनको केजरीवाल का काफी करीबी नेता माना जाता है यही वजह है कि केजरीवाल की छोटी कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां मिली हुई थीं सत्येंद्र जैन ने अन्ना आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद जैन आम आदमी पार्टी से जुड़ गए थे। करप्शन और हवाला मामले में जैन के खिलाफ जांच चल रही थी। यह मामला कोलकाता की कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है।

ED के मुताबिक, जांच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। ED की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रकम का इस्तेमाल जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद को लिए गए कर्ज की अदायगी के लिए किया गया था।

कुमार विश्वास ने साधा निशाना
जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब माँगा था।बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया।मैंने कहा निजी सम्बन्ध अपनी जगह पर इसका जवाब दो,तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है”

इसी बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों को  फर्जी बताया है उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा हैअभी तक कई बार ED बुला चुकी है. बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं

Breaking News: तबादलों से हटा प्रतिबन्ध, सरकार ने जारी किए आदेश

बाहरी उम्मीदवारों पर कांग्रेस में फूटे असंतोष के स्वर; वरिष्ठ नेता भरत सिंह बोले- राज्यसभा के जरिए ही जिन्दा रहना चाहते हैं ये लोग, जानिए और कौन हैं नाराज

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

बड़ा फैसला: डॉक्टर-मेडिकल वर्कर्स के खिलाफ बिना जांच नहीं होगी FIR, सरकार ने जारी की SOP

वसुंधरा राजे विरोधी रहे घनश्याम तिवाड़ी होंगे राज्यसभा से भाजपा के प्रत्याशी, पार्टी ने जारी की सूची

रेलवे ने एक झटके में बदल दिया 114 साल पुराना प्रशासनिक ढांचा, अब कर दिया ऐसा, जानिए पूरी डिटेल

WhatsApp पर ‘मौत का स्टेटस’: ‘इनके शोषण से अच्छी हमारी मौत, हम जा रहे हैं… अगले जन्म में हम तीनों बहनों को एक साथ पैदा करना

बड़ी खबर: कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जानिए कब से होगी लागू

योगी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी या  प्राइवेट सेक्टर; कोई भी अब महिला कर्मचारी से नहीं करवा सकता नाइट ड्यूटी, यहां जानिए पूरा आदेश