राजस्थान में जजों के तबादले, यहां देखें पूरी सूची

जोधपुर 

राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए। कई सिविल जज भी बदल दिए गए हैं। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में ज्यादातर  जिला जज संवर्ग के न्यायिक अधिकारियों के नाम हैं।

जारी आदेशों के झालावाड़ की जिला एवं सत्र न्यायाधीश अर्चना अग्रवाल को अग्रिम आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है। इस दौरान उनका मुख्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर (प्रथम) रहेगा। वहीं रवि शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश करौली, केशव कौशिक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश झालावाड़, प्रमोद कुमार मलिक को जज विशेष कोर्ट (पॉक्सो मामलात) नागौर लगाया गया है

इसी तरह योगेश शर्मा को कोटा में भ्रष्टाचार निवारण मामलात विशेष कोर्ट का सत्र न्यायाधीश, अमित सहलोत को पॉक्सो मामलात विशेष कोर्ट संख्या-दो चित्तौडग़ढ़, नवीन कुमार चौधरी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) बांसवाड़ा, अश्विनी शर्मा को एडीजे झालावाड़, अनिल कुमार शर्मा को एडीजे रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर), बुलाकी दास व्यास को एडीजे संख्या-1 अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) तबादला किया गया है

वहीं गोपाल सैनी को एडीजे भीनमाल (जालोर), रविकांत जिंदल को एडीजे धौलपुर, महेंद्र कुमार अग्रवाल (द्वितीय) को एडीजे सरदारशहर (चूरू), राकेश गोयल को एडीजे बेगू (चित्तौडगढ़), कृष्णमुरारी जिंदल को एडीजे मालपुरा (टोंक), विनोद कुमार शर्मा को एडीजे संख्या-तीन भीलवाड़ा, ऋषि कुमार को एडीजे रतनगढ़ (चूरू), जयपाल जानी को एडीजे डूंगरगढ़ (बीकानेर) तथा गणपत लाल बिश्नोई को एडीजे सुमेरपुर (पाली) लगाया गया है। जिला जज कैडर के न्यायिक अधिकारी परवेज अहमद अब अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या-4 जोधपुर महानगर होंगे।

इन सिविल जजों के हुए तबादले
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जिन वरिष्ठ सिविल जज एवं सिविल जज संवर्ग के अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं उनमें  ज्ञानेंद्रसिंह को कुचामन सिटी, ऋचा कौशिक को घाटोल (बांसवाड़ा), कुमकुम सिंह को आर्थिक अपराध कोर्ट जोधपुर महानगर, प्रेमप्रकाश जीनगर को नाथद्वारा (राजसमंद), मोहनलाल को श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर) में वरिष्ठ सिविल जज लगाया गया है।

इसी प्रकार प्रदीप कुमावत को अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल जज सांगानेर जयपुर (महानगर प्रथम), रमन कुमार शर्मा को वरिष्ठ सिविल जज संख्या-1 नगर (भरतपुर), सुभाषचंद्र कोटिया को नदबई (भरतपुर), रामपाल को टिब्बी (हनुमानगढ़), हेतराम मूंढ को विजयनगर (श्रीगंगानगर) तबादला किया गया है।

वहीं राजीव दत्तात्रेय को किराया अधिकरण कोटा, कालूराम को पदमपुर (श्रीगंगानगर), विमल व्यास को लाडनू, ब्रह्मानंद शर्मा को भीम (राजसमंद), अजीत कुड़ी को अतिरिक्त सिविल जज बस्सी जयपुर महानगर प्रथम, महेश सिंह मीणा छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़) लगाया गया है।

आदेशों के अनुसार हिम्मत राज को पचपदरा, दीपांशु आर्य को बालोतरा, आशा चौहान को आबूरोड, साक्षी शर्मा को दक्षिण उदयपुर, वंदना शर्मा को आसींद (भीलवाड़ा), अतिरिक्त सिविल जज पद पर एलिजा गुप्ता को नागौर, अजयदीप सिंह को जयपुर महानगर (प्रथम) व मंदिप को उत्तर कोटा स्थानांतरित किया गया है। दीपिका रामावत को विशेष महानगर मजिस्ट्रेट एनआई मामलात प्रकरण संख्या-9 जोधपुर महानगर लगाया गया है।

भरतपुर के शिक्षा विभाग में घूस का खेल, बाबू 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

10 दिन में सिर तन से जुदा, भरतपुर में व्यापारी व सरकारी शिक्षक को धमकी भरा पत्र; पुलिस महकमे में हड़कंप

गहलोत का सचिन पायलट पर फिर तंज, लेकिन अंदाज मीठा, बोले; प्रेम से भी नाकारा-निकम्मा कहूं तो लोग बुरा मान जाते हैं, क्या करूं?

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह

धूप का इक नन्हा कतरा…

महिला वकीलों के लिए अनूठी पहल, इस हाईकोर्ट ने बना दी ये पॉलिसी

हाथ बांध कर प्रार्थना करते हैं इस स्कूल के बच्चे, दहशत इतनी कि शीश भी नहीं नवाते, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान