भरतपुर के शिक्षा विभाग में घूस का खेल, बाबू 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भरतपुर 

भरतपुर के शिक्षा विभाग में घूस का एक बड़ा खेल पकड़ में आया हैACB की टीम ने गुरूवार को विभाग में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके एक बाबू को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया

ACB की टीम ने यह कार्रवाई संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग कार्यालय में की जिसके UDC वीरेंद्र शुक्ला को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसने रंगे हाथों गिरफ्तार किया वीरेंद्र शुक्ला शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। उसने यह घूस परिवादी से वरीयता सूची में नाम जुड़वाने की एवज में मांगी थी

ACB की गिरफ्त में आया शिक्षा विभाग का UDC

ACB की भनक लगते ही भागा
ACB अधिकारीयों के अनुसार गिरफ्त में आने से पहले  UDC वीरेंद्र शुक्ला  रिश्वत लेने के बाद भाग रहा था एसीबी की टीम ने पीछा कर उसे बीच बाजार में ही दबोच लिया ACB की टीम उससे पूछताछ कर रही है और उसके ठिकानों की तलाशी  की जा रही है बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है

यह है पूरा मामला 
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि आरोपी ने ज्ञानसिंह बैनीवाल जाट निवासी जाट की सराय हिण्डौन सिटी पुलिस थाना हिण्डौन सिटी जिला करौली हाल वरिष्ठ सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरैटा से वरिष्ठ सहायक से कार्यालय सहायक की अस्थाई वरिष्ठता सूची में नाम सही क्रम पर जुड़वाने की एवज में 21 हजार रुपए की मांग की थी। इसी क्रम में आरोपी ने 12 मई को 3 हजार की राशि अग्रिम रूप से प्राप्त कर 17 मई को शिकायत के सत्यापन के समय बकाया 18 हजार की मांग की थी। बताया गया कि आज आरोपी को जब परिवादी ने किला स्थित बिहारी जी मन्दिर के सामने 18 हजार की रिश्वत की रकम दे दी तो वह शक होने पर रिश्वत की रकम को लेकर अपनी बाइक पर चौबुर्जा चौराहे की तरफ भागा लेकिन उसे दबोच लिया गया।

कर्मचारी नेता है आरोपी
गिरफ्तार किया गया वीरेन्द्र कुमार शुक्ला मंत्रायलिक कर्मचारी संघ का अध्यक्ष भी है। उसे शहर के चौबुर्जा चौराहे से गिरफ्तार किया।

कार्रवाई के दौरान शिक्षा विभाग में खलबली मच गई एसीबी  के एडिशनल एसपी महेश मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया

कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के साथ हेडकांस्टेबल रीतराम सिह, रीडर हरभान सिंह, कांस्टेबल विनोद सिंह, रितेश कुमार, गम्भीर सिंह, परसराम, देवेन्द्र, गोकुलेश, दिलीप सिंह, चालक मनोज कुमार मौजूद रहे। 

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

10 दिन में सिर तन से जुदा, भरतपुर में व्यापारी व सरकारी शिक्षक को धमकी भरा पत्र; पुलिस महकमे में हड़कंप

गहलोत का सचिन पायलट पर फिर तंज, लेकिन अंदाज मीठा, बोले; प्रेम से भी नाकारा-निकम्मा कहूं तो लोग बुरा मान जाते हैं, क्या करूं?

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह

धूप का इक नन्हा कतरा…

महिला वकीलों के लिए अनूठी पहल, इस हाईकोर्ट ने बना दी ये पॉलिसी

हाथ बांध कर प्रार्थना करते हैं इस स्कूल के बच्चे, दहशत इतनी कि शीश भी नहीं नवाते, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान