10 दिन में सिर तन से जुदा, भरतपुर में व्यापारी व सरकारी शिक्षक को धमकी भरा पत्र; पुलिस महकमे में हड़कंप

भरतपुर 

उदयपुर हत्याकांड के बाद भरतपुर जिले में भी दो लोगों को धमकीभरा पत्र मिलने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पत्र में धमकी दी गई है कि 10 दिन के अंदर सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा के लिए दोनों लोगों के घरों पर सादी वर्दी में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है।

नाम के आगे लगाया क्रॉस
जिनको धमकी मिली है उनमें एक सरकारी स्कूल का शिक्षक और एक व्यापारी है। मामला भरतपुर जिले के मेवात इलाके में कैथवाड़ा थाना के गांव राव का है।
पुलिस अभी पत्र के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस ने पहले तो पत्र को ही छिपाए रखा, लेकिन मामला लोगों तक तेजी के साथ फ़ैल गया। गांव के जिन दो लोगों का सर धड़ से अलग करने की धमकी दी गई है उनमें सतीश एक किराना व्यापारी है। और प्रमोद एक सरकारी शिक्षक है। दोनों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों के घर पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। पत्र खोल कर  देखा तो लिखा था- सर तन से जुदा 10 दिन के अंदर। नाम के आगे क्रॉस लगा रखा था। दोनों राव गांव के रहने वाले हैं और दोनों ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते।

खंजर दिखा कर भिजवाया धमकीभरा पत्र
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार इस गांव के रहने वाले मुकेश शर्मा नाम का एक एंबुलेंस चालक एंबुलेंस लेकर जा रहा था। तभी पहाड़ी थाना इलाके में बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उसको एक पत्र सौंपा और पत्र को किराना व्यापारी सतीश चंद्र और सरकारी शिक्षक प्रमोद को देने को कहा और खंजर दिखाते हुए धमकाया कि उसने ऐसा नहीं किया तो उसका सर कलम कर दिया जाएगा

इस पर एंबुलेंस कर्मी मुकेश शर्मा ने इस पत्र को पुलिस को सौंपा और शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद मुकेश इतना डर गया कि पहाड़ी अस्पताल में एंबुलेंस खड़ी कर एक दोस्त के साथ अपने गांव राव आया

पहाड़ी थाना के एसएचओ शिव लहरी ने बताया कि एक एंबुलेंस कर्मी ने शिकायत दर्ज की है कि बाइक पर आए बदमाशों ने मुझे एक धमकी भरा पत्र दिया है। 2 चिट्ठियां हैं और कहा गया कि इन चिट्ठियों को अपने गांव में ले जाकर दे देना। 10 दिन के अंदर सर तन से जुदा की धमकी के बाद दोनों लोगों के घरों पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

संवेदनशील इलाका
जिस इलाके में यह पत्र देकर धमकी दी गई है बेहद संवेदनशील माने जाते हैं । पुलिस का मानना है कि दोनों को डराने के लिए भी कोई असामाजिक तत्व इस तरह कर सकता है, परंतु दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

गहलोत का सचिन पायलट पर फिर तंज, लेकिन अंदाज मीठा, बोले; प्रेम से भी नाकारा-निकम्मा कहूं तो लोग बुरा मान जाते हैं, क्या करूं?

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह

धूप का इक नन्हा कतरा…

महिला वकीलों के लिए अनूठी पहल, इस हाईकोर्ट ने बना दी ये पॉलिसी

हाथ बांध कर प्रार्थना करते हैं इस स्कूल के बच्चे, दहशत इतनी कि शीश भी नहीं नवाते, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान