UGC: प्रोफेसर बनने के लिए अब खत्म हो सकती है PhD, NET की अनिवार्यता

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

हो सकता है आने वाले समय में विश्वविद्यालयों में पढ़ाने के लिए पीएचडी डिग्री की अनिवार्यता खत्म हो जाए यहां तक कि NET की भी जरूरत नहीं पड़े इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) पीएचडी और नेट अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार कर रहा है

UGC का यह प्रस्ताव मान लिया जाता है तो विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों में ‘प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस’ के पद पर नियुक्ति के लिए PhD या NET की अनिवार्यता खत्म हो सकती है अभी यह मामला केवल वैचारिक स्तर पर है और इसके नतीजे मिलने में कुछ माह लग सकते हैं इस पर फैसला लेने से पहले एक समिति इस प्रस्ताव पर विचार करेगी

समिति तमाम पहलू पर चर्चा करने के बाद इस प्रस्ताव की सिफारिश करेगी फिर, सिफारिश को यूजीसी की बैठक में रखा जाएगाइस मसले पर फीडबैक के लिए इसको यूजीसी की वेबसाइट पर डाला जाएगा और जब UGC की तरफ मंजूरी दे दी जाएगी तब आखिर में इसकी मंजूरी के लिए इसे Education Ministry के पास भेजा जाएगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी 30 मार्च को राज्य सभा में  कहा था कि, UGC प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पदों के सृजन की संभावनाएं तलाश रही है  साथ ही, विश्वविद्यालयों के स्वीकृत पदों को प्रभावित किए बिना इस पद के सृजन की सम्भावना का पता लगाया जा रहा है  इस पहल से उच्च शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग के बीच के अंतराल को दूर करने में मदद मिलेगी साथ ही पाठ्यक्रम समृद्ध होगा और छात्रों को रोजगार में मदद मिलेगी  इस तरह के प्रावधान, आईआईटी में पहले से मौजूद हैं

रेलवे में जल्दी भरी जाएंगी लोको रनिंग कैडर की खाली पड़ी प्रमोशनल वेकैंसीज

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

गवर्मेंट कॉलेज के तीन व्याख्याता NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में ले रहे थे घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा