एनकाउंटर में मारा गया UP का कुख्यात बदमाश राशिद कालिया उर्फ गेड़ा  | कानुपर में बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में था वांटेड, 1.25 लाख का था इनाम

झांसी 

यूपी का कुख्यात बदमाश राशिद कालिया उर्फ गेड़ा को झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में STF ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गेड़ा के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या और लूट के करीब दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे। उस पर 1.25 लाख का इनाम घोषित था।  कानपुर में 3 साल पहले हुई बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या में कालिया वांटेड था।

कोई भी बैंक; कर्मचारी के रिटायर होने पर पीएफ और ग्रेच्युटी नहीं रोक सकता | सुप्रीम कोर्ट ने PNB प्रबंधन को लगाई फटकार

राशिद पर कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं यूपी एसटीएफ काफी लंबे समय से इस चर्चित बदमाश के पीछे लगी हुई थी मुठभेड़ में उसके सीने में गोली लगी थी। उसके हाथों में हथियार भी देखा गया है राशिद को 10 जिलों की पुलिस तलाश रही थी। जून 2020 को सेंगर की हत्या के बाद से फरार चल रहा था।

राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ बीरू कानपुर का रहने वाला था। पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश को पुलिस की टीम ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राशिल कालिया के ऊपर कानपुर, लखनऊ और झांसी के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। इन जिलों में उसका आपराधिक इतिहास रहा है।

झांसी SSP राजेश ने बताया कि शनिवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कालिया ने मऊरानीपुर इलाके के एक व्यक्ति की हत्या की सुपारी ली हुई है। वारदात को अंजाम देने के लिए वहां मऊरानीपुर पहुंचा हुआ था। सुबह करीब सात बजे एसटीएम ने मऊरानीपुर पुलिस के साथ मिलकर उसे सितौरा रोड के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर राशिद ने फायर कर दिया। इस पर एसटीएफ ने भी फायरिंग की। सीने में गोली लगने से कालिया गिर गया। इसके बाद उसे मऊरानीपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया मौके पर सभी आला पुलिस अफसर भी पहुंच गए।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कांग्रेस ने 49 बागी नेताओं को छह साल के लिए निकाला, इनके खिलाफ हुआ एक्शन

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

कोई भी बैंक; कर्मचारी के रिटायर होने पर पीएफ और ग्रेच्युटी नहीं रोक सकता | सुप्रीम कोर्ट ने PNB प्रबंधन को लगाई फटकार

OMG! एक बैंक खाता, दो मालिक, एक पैसे जमा करता रहा तो दूसरा निकालता रहा | इसके बाद फिर हुआ ये