राजस्थान में दर्दनाक हादसा: PM मोदी की रैली में जा रहे पुलिस की कार ट्रक से टकराई, ASI सहित 6 जवानों की मौत

चूरू 

झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों की कार रविवार को चूरू जिले में एक ट्रक से टकरा गई इससे पुलिस के 6 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचे उड़ गए।

हादसा चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया

पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुआ पुलिस का यह जाब्ता नागौर के खींवसर थाने का था   यह जाब्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए कार से  झुंझुनूं जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चूरू जिले के काणुता व खाबडिय़ाना के बीच पुलिसकर्मियों की कार सड़क पर ट्रक से टकरा गई, जिसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल हेड कांस्टेबल सुखराम को नागौर से जोधपुर रैफर कर दिया गया है। एक गंभीर पुलिसकर्मी का इलाज जारी है।

पुलिस के वाहन में सात पुलिसकर्मी सवार थे। जिनमें से छह पुलिसकर्मी रामचन्द्र एएसआई, कांस्टेबल कुम्भाराम, सुखराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह व सुरेश कुमार की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कांग्रेस ने 49 बागी नेताओं को छह साल के लिए निकाला, इनके खिलाफ हुआ एक्शन

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

कोई भी बैंक; कर्मचारी के रिटायर होने पर पीएफ और ग्रेच्युटी नहीं रोक सकता | सुप्रीम कोर्ट ने PNB प्रबंधन को लगाई फटकार

OMG! एक बैंक खाता, दो मालिक, एक पैसे जमा करता रहा तो दूसरा निकालता रहा | इसके बाद फिर हुआ ये