PNB में दिनदहाड़े लूट, कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाश ऐसे लूट ले गए 12 लाख

गाजियाबाद 

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के नूरनगर सिहानी में  शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात हुई। बाइकों पर आए चार नकाबपोश बदमाश बैंककर्मियों को बंधक बनाकर करीब 12 लाख रुपए  लूट  कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में करीब 1.20 बजे चार नकाबपोश बदमाश PNB की नूरनगर सिहानी शाखा में घुस गए और हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने पहले कैशियर को बंदूक की नोक पर लिया और फिर लूट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने हेलमेट पहने थे जबकि एक नकाबपोश बदमाश था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों बदमाशों बाइक स्टार्ट छोड़कर ही बैंक के अंदर घुसे थे। घटना के दौरान बैंक में मैनेजर समेत तीन बैंककर्मी मौजूद थे।

घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया बाहर भी दहशत फैल गई पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ  कर रही है पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से वहां से निकल गए। बदमाश जिस समय बैंक में घुसे, उस समय वहां कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। इस वारदात ने एक बार फिर जिले में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

करौली में हिंदू नव वर्ष की रैली पर पथराव, आगजनी, कई घायल, लगाया कर्फ्यू

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

यूपी की कानून व्यवस्था और दुरुस्त करने को योगी सरकार का बड़ा कदम, पुलिस में 5381 नए पदों का किया सृजन

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा