भरतपुर में बिजली का अवैध कनक्शन हटाने गए JEN पर लाठी डंडों से हमला, हाथ टूटा

भरतपुर 

भरतपुर जिले में अवैध कृषि कनेक्शन हटवाने गए जयपुर डिस्कॉम के एक JEN पर गांव के लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें JEN का हाथ टूट गया। आपको बता दें इससे पहले धौलपुर में भी  विद्युत निगम के ए ई एन और जेईएन पर कातिलाना हमला हुआ था, जिसको लेकर विद्युत निगम के कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

ताजा घटना रविवार को भरतपुर जिले के रुदावल  थाना इलाके के खेड़ा ठाकुर गांव की है। इस गांव में बिजली चोरी के लिए अवैध लाइन लगाईं हुई थी जिसे हटाने के लिए JEN मदन मोहन भंडारी (53) 5 ठेका कर्मचारी के साथ खेड़ा ठाकुर गांव पहुंचे थे। इसी दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया जिससे JEN मदन मोहन भंडारी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े एयर उनका एक हाथ टूट गया।  निगम की टीम घायल अभियंता को लेकर रुदावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Junior Engineer Attacked In JVVNL ) पहुंची, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गए

घायल कनिष्ठ अभियंता मदन मोहन भंडारी ने बताया कि रविवार दोपहर को वो टीम के साथ खेड़ा ठाकुर गांव में कर्ण (पुत्र श्रवण जाटव) के अवैध कृषि कनेक्शन (illegal Electricity connection) को हटाने गए थे इस अवैध कृषि कनेक्शन से गांव का ही भगवान सिंह ठाकुर अपने खेतों की अवैध तरीके से सिंचाई करता था जैसे ही कनिष्ठ अभियंता ठेकेदार के साथ मिलकर अवैध कृषि कनेक्शन को हटाने लगे वैसे ही भगवान ठाकुर अपने छोटे भाई, बेटे भानु समेत करीब एक दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंच गया और हमला बोल दिया

पुलिस ने आरबीएम अस्पताल पहुंचकर घायल जेईएन के बयान लिए और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग