करौली में हिंदू नव वर्ष की रैली पर पथराव, आगजनी, कई घायल, लगाया कर्फ्यू

करौली

करौली में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष पर निकाली जा रही रैली पर (Stone pelting on Hindu New Year rally) कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने आधा दर्जन दुकानों में आग लगा दी। दो बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। पथराव में करीब 42 लोगों के घायल होने की सूचना है। पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए हैं।

पथराव और आगजनी की घटना में 42 लोगों के घायल होने की सूचना है। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जयपुर से भरी पुलिस जाप्ता भेजे जाने की सूचना है।

हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव की यह घटना ताबे की टोरी हटवारा बाजार में हुई। घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर 5-6 थड़ियों में आग लगा दी। पथराव में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है।

बाजार में अफरा तफरी
घटना के बाद करौली का बाजार बंद हो गया है पथराव की वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकान और दो बाइक में आग लगा दी। आग से दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। सूचना पर एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया भी मौके पर पहुंच गए शर में  भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है पुलिस स्थानीय लोगों से समझाइश कर रही है लोगों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैंआगजनी पर काबू पाने के दमकल जुटी हुई है

एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही थी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची, कुछ बदमाशों ने उस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पथराव से कुछ लोगों को चोट भी लगी। 

इंटरनेट सेवाएं बंद
जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने 3 अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर ने कहा- SP ने तनाव के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से माहौल बिगड़ने की आशंका जताई थी।

तनाव के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर से 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। इसके साथ ही ADG संजीव नार्झरी, IG भरत मीणा, DIG राहुल प्रकाश एवं करौली के पूर्व SP मृदुल कछवाहा को भेजा गया है। IG भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा व IG कानून व्यवस्था भरत मीणा भी मौके पर पहुंच गए। ADG कानून-व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने की शांति की अपील है।

गहलोत ने की शांति की अपील
राजस्थान के करौली में हिंसा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने DGP से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन से अपील की है कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?