BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाया | विरोध में उतरे हजारों स्टूडेंट्स | यहां पढ़िए पीड़िता की बात उसी के शब्दों में

वाराणसी

यूपी के वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में बुधवार देर रात एक छात्रा से गन पॉइंट पर अश्लील हरकत की गई। यह छात्रा  अपने बॉय फ्रेंड के साथ जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए तीन युवकों ने गन पॉइंट पर इनको रोका। लड़की और लड़के को अलग किया। फिर जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए। फिर उसका वीडियो बनाया। घटना बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास की है।

ACB की बड़ी कार्रवाई: ED का अधिकारी 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दलाल भी दबोचा | जानिए पूरा मामला

जैसे ही BHU के  स्टूडेंट्स को इसका पता लगा वे घटना के विरोध में सड़क पर उतर आए। घटना के विरोध में छात्र बैनर और पोस्टर लेकर राजपूताना हॉस्टल पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र कैंपस के अंदर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स कहना है कि आए दिन कैंपस में छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। आउटसाइडर्स आईआईटी कैंपस में घुस जाते हैं और छात्र-छात्राओं को परेशान करते हैं। वे हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशान करते हैं।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा कैंपस के हॉस्टल में ही रहती है। खाना खाने के बाद वह टहलने गई थी। तभी बुलेट पर तीन लड़के आए और बंदूक की नोंक पर उसके साथ अश्लीलता की। उन्होंने उसके दोस्त की पिटाई भी की। घटना की खबर जब छात्र-छात्राओं को हुई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद सैकड़ों छात्र राजपूताना हॉस्टल पहुंचे औऱ विरोध प्रदर्शन करने लगे। वे कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र कई तरह के बैनर और पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध कर रहे छात्र डायरेक्टर के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं। वे कैंपस बंद करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कैंपस के अंदर अपराधी किस्म के लोगों की एंट्री पर रोक लगाई जाए।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैंपस में तीन-चार थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ख, 504 और आई एक्ट की धारा 66 ई के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जैसा पीड़ित छात्रा ने बताया
“मैं बुधवार रात 1:30 बजे अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली। कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला। हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई। उस पर 3 लड़के सवार थे। उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया।

इसके बाद गन प्वाइंट पर हमें अलग कर दिया। मेरा मुंह दबाकर मुझे एक कोने में ले गए। वहां पहले मुझे किस किया, उसके बाद गन प्वाइंट पर मेरे कपड़े उतरवाए। मेरा वीडियो बनाया और फोटो खींची। मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। करीब 10-15 मिनट तक मुझे अपने कब्जे में रखा और फिर छोड़ दिया।

मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी। डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रूकी और प्रोफेसर को आवाज । प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा। उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे IIT BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर पहुंचे। जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई। तीनों आरोपियों में से एक मोटा, दूसरा पतला और तीसरा मीडियम हाइट का था।”

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

ACB की बड़ी कार्रवाई: ED का अधिकारी 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दलाल भी दबोचा | जानिए पूरा मामला

विधानसभा चुनाव-2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट | चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

कर्मचारियों के लिए डबल धमाका: DA भी मंजूर, दिवाली का भी मिलेगा बोनस | निर्वाचन विभाग ने दी मंजूरी