कर्मचारियों के लिए डबल धमाका: DA भी मंजूर, दिवाली का भी मिलेगा बोनस | निर्वाचन विभाग ने दी मंजूरी

जयपुर 

राजस्थान के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही  6 लाख कर्मचारियों को दीपावली का बोनस भी मिलेगा। निर्वाचन विभाग ने राज्य सरकार की फाइल को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। वित्त विभाग से मंगलवार को इनके लिए आदेश जारी होने की उम्मीद है।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

चार फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब प्रदेश के कर्मचारियों को डीए 42 से फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाएगा। इसका फायदा 8 लाख कर्मचारी और साढ़े चार लाख पेंशनरों को मिलेगा। इसके साथ ही बोनस को भी मंजूरी मिल गई है। अधिकतम सात हजार वेतन के हिसाब से 30 दिन के वेतन के समान अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिल सकता है।

आपको बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने भी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग भेजा था, जिसे सोमवार को आयोग ने हरी झंडी दे दी। वित्त विभाग के पास निर्वाचन विभाग से फाइल लौटते ही मंगलवार को आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है।

बोनस बढ़ने पर राज्य सरकार पर करीब 500 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा। इसी तरह महंगाई भत्ता व महंगाई राहत में बढ़ोतरी से राज्य पर सालाना करीब 1646 करोड़ रुपए आर्थिक भार आने का अनुमान है।

शरद पूर्णिमा की रजनी में…

कांग्रेस ने दी अब ये पांच नई गारंटी | सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में किया इनका ऐलान

राजस्थान के सीनियर IAS के घर ACB का छापा, जयपुर और सीकर में कार्रवाई | आय से अधिक संपत्ति का मामला

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।