विधानसभा चुनाव-2023: भाजपा की तीसरी लिस्ट फ़ाइनल, यहां देखिए इनकी सूची  | वसुंधरा राजे के अड़ने से भरतपुर सीट होल्ड पर

जयपुर 

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट पर मुहर लग गई। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर बुधवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई  केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में इस लिस्ट पर मुहर लगी। लेकिन गुरूवार दोपहर बाद लिस्ट घोषित की गई। इस लिस्ट में पहले भरतपुर सीट का भी नाम था, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अड़ने के बाद यह होल्ड पर चली गई।

ACB की बड़ी कार्रवाई: ED का अधिकारी 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दलाल भी दबोचा | जानिए पूरा मामला

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

आपको बता दें कि राजस्थान में भाजपा इससे पहले 124 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शेष बची 76 सीटों को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग में मंथन हुआ। सभी सीटों पर नाम लगभग तय कर लिए गए। इनमें से 58 प्रत्याशियों के नाम अभी सामने आए हैं।

बीजेपी ने तीन सूची जारी कर अब तक 182 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।

BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाया | विरोध में उतरे हजारों स्टूडेंट्स | यहां पढ़िए पीड़िता की बात उसी के शब्दों में

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव और सत्यनारायण जटिया सहित केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल अन्य नेता भी मौजूद रहें। बैठक में राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, ओम माथुर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान भाजपा कोर कमेटी में शामिल अन्य नेता भी शामिल हुए।

भरतपुर सीट को लेकर वसुंधरा अड़ीं
इस बीच भरतपुर विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अड़ने के कारण होल्ड पर चली गई है। केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में पहले भरतपुर से राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ की पृष्ठ भूमि के जमीनी नेता गिरधारी तिवारी का नाम फ़ाइनल किया गया था। लेकिन वसुंधरा राजे पूर्व विधायक और पार्टी से निलंबित विजय बंसल को टिकट दिलाना चाहती थीं। लेकिन संघ की प्राथमिकता गिरधारी तिवारी के लिए थी। इसे पशोपेश में यह  सीट फ़िलहाल होल्ड पर रखी गई है।

नीचे देखिए तीसरी लिस्ट में किसको कहां से मिला टिकट 

रामगंज मंडी- मदन दिलावर
अंता- कंवर लाल मीणा
किशनगंज- ललित मीणा
बारां-अटरू- सारिका चौधरी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे। सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। राजस्थान विधानसभा चुनाव रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

BHU में गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाया | विरोध में उतरे हजारों स्टूडेंट्स | यहां पढ़िए पीड़िता की बात उसी के शब्दों में

ACB की बड़ी कार्रवाई: ED का अधिकारी 15 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, दलाल भी दबोचा | जानिए पूरा मामला

विधानसभा चुनाव-2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट | चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

कर्मचारियों के लिए डबल धमाका: DA भी मंजूर, दिवाली का भी मिलेगा बोनस | निर्वाचन विभाग ने दी मंजूरी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।