विधानसभा चुनाव-2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की चौथी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट | चौथी सूची में भी शांति धारीवाल और महेश जोशी का नाम नहीं

जयपुर 

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। 56 उम्मीदवारों की इस सूची में ज्यादातर पुराने चेहरे हैं। कांग्रेस अब तक 151 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है।

इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 19 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। चौथी सूची में भी नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जलदाय मंत्री महेश जोशी का नाम शामिल नहीं किया गया है। वहीं पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट दिया है।

सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ का है जो उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में सिवाना से मानवेंद्र सिंह को टिकट दिया है। भरतपुर जिले के नदबई में बसपा छोडक़र कांग्रेस का दामन थाम चुके जोगिन्दर अवाना को टिकट मिला है। इसी तरह चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन से पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, बड़ीसादड़ी से डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट तथा बेगूं से विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है।

यहां देखिए चौथी लिस्ट 
गंगानगर- अंकुर मंगलानी
रायसिंहनगर- सोहन लाल नायक
अनूपगढ़- शिमला देवी नायक
पीलीबंगा – विनोद गोठवाल
बीकानेर पूर्व- यशपाल गहलोत
लूणकरनसर- डॉ. राजेंद्र मूंड
चूरू- रफीक मंडेलिया
खंडेला- महादेव सिंह
श्रीमाधोपुर-दीपेन्द्र सिंह
तिजारा-इमरान खान
किशनगढ़ बास-दीपचंद खेरिया
बहरोड़- संजय यादव
थानागाजी- कांति प्रसाद मीना
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- मांगीलाल मीना
कठूमर – संजना जाटव

नदबई- जोगेंद्र अवाना
बयाना – अमर सिंह जाटव
बसेड़ी- संजय कुमार जाटव
हिंडौन- अनिता जाटव
बामनवास – इंद्रा मीणा
निवाई- प्रशांत बैरवा
किशनगढ़- विकास चौधरी
अजमेर दक्षिण- द्रौपदी कोली
नसीराबाद- शिव प्रकाश गुर्जर
ब्यावर- पारस जैन
मकराना- जाकिर हुसैन गेसावत
जैतारण- सुरेंद्र गोयल
पाली- भीमराज भाटी
बाली- बद्री राम जाखड़
भोपालगढ़ – गीता बरवार
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया
शिव- अमीन खान

सिवाना-मानवेंद्र सिंह
चौहटन- पदमाराम मेघवाल
जालोर- रमिला मेघवाल
भीनमाल- डॉ समरजीत सिंह
रानीवाड़ा- रतन देवासी
पिंडवाड़ा-आबू – लीलाराम गरासिया
गोगुंदा- डॉ. मांगीलाल गरासिया
उदयपुर ग्रामीण- डॉ. विवेक कटारा
उदयपुर- गौरव वल्लभ
धरियावद- नगराज मीना
आसपुर- राकेश रोत
सागवाड़ा – कैलाश कुमार भील
गढ़ी – शंकर लाल चरपोटा
कपासन – शंकर लाल बैरवा
बेगूं- राजेंद्र सिंह बिधूड़ी
बड़ी सादड़ी- बद्री लाल जाट
कुम्भलगढ़- योगेन्द्र सिंह परमार
राजसमंद- नारायण सिंह भाटी

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।