सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, चुनावी एफिडेविट से हुआ खुलासा

जयपुर 

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस कार्य समिति मेंबर सचिन पायलट पत्नी सारा पायलट से तलाक हो गया है। इस बात का खुलासा मंगलवार को सचिन पायलट पायलट के चुनावी एफिडेविट से हुआ। उन्होंने आज ही टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। इसके एफिडेविट में उन्होंने पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है।

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

पिछले विधानसभा चुनाव (2018) के चुनावी एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम वाले कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था।  दिसंबर 2018 में जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली तो शपथ ग्रहण समारोह में सारा पायलट, दोनों बेटे और फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए।

लेकिन इस बार सचिन पायलट ने  पत्नी के नाम वाले कॉलम में तलाकशुदा लिखा है। सचिन पायलट के दो बच्चे अरण पायलट और विहान पायलट हैं और दोनों उनके साथ हैं। शपथ पत्र में पायलट ने आश्रितों के रूप में दोनों बच्चों का नाम लिखा है।

आपको बता दें कि सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन पायलट ने जनवरी 2004 में सारा पायलट से शादी की। लेकिन सारा पायलट से नौ साल पहले से ही अलग होने की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन उस वक्त इन्हें अफवाह बताया गया था।

कर्मचारियों के लिए डबल धमाका: DA भी मंजूर, दिवाली का भी मिलेगा बोनस | निर्वाचन विभाग ने दी मंजूरी

कांग्रेस ने दी अब ये पांच नई गारंटी | सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में किया इनका ऐलान

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।