UP में भीषण सड़क दुर्घटना: ट्रक से टकराई बस, आठ की मौत, 25 घायल 

लखीमपुर खीरी 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एक प्राइवेट बस एक ट्रक से जा टकराई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल घायलों की मदद के निर्देश दिए हैं।

हादसा लखीमपुर खीरी जिले में थाना ईसानगर क्षेत्र स्थित ऐरा खमरिया पुल पर हुआ। जहां बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस धौराहरा से लखीमपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच वह पुल पर एक डीसीएम से टकरा गई। इस हादसे में बस और डीसीएम वाहन के परखच्चे उड़ गए और बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। पुलिस अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस में 35 से 40 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, भरभरा कर गिरा मकान, मलबे में दबा पूरा परिवार, चार बच्चों की मौत

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना

भरतपुर में जलती चिता से निकाला महिला का अधजला शव, ससुराल पक्ष के लोग फरार | पीहर पक्ष का आरोप; जमीन विवाद में की गई हत्या

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त