राजस्थान में दर्दनाक हादसा, भरभरा कर गिरा मकान, मलबे में दबा पूरा परिवार, चार बच्चों की मौत

धौलपुर 

राजस्थान के धौलपुर जिले से इस समय एकदर्दनक हादसे की खबर आ रही है। बुधवार आधी रात के बाद करीब दो बजे परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे तो अचानक मकान भरभरा कर ढह गया जिससे  मलबे में पूरा परिवार दब गया। इससे चार बच्चों की मौत हो गई। इनमें तीन बहन और एक भाई शामिल हैं। जबकि उनके माता-पिता घायल हो गए।

हादसा धौलपुर जिले के मनिया कस्बे में  प्रमोद पुत्र हरबिलास निवासी कैलाश पुरा के मकान में हुआ अपनी पत्नी सोनम (35) और चार छोटे बच्चों के साथ मकान में सो रहा था। कई दिनों से हुई लगातार बरसात की वजह से मकान में नमी आ गई थी। प्रमोद के सभी 4 बच्चे और पत्नी एक कमरे में सो रहे थे। मकान के मलबे में दबने से चार भाई-बहनों की मौत हुई।

 सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से मलबे में दबे घायलों को बाहर निकालकर धौलपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 4 बच्चों सायना (5), मोटी (3), फिजा (2) और गोविंद (4 माह) को मृत घोषित कर दिया वहीं, महिला और उसकी बड़ी बेटी पूजा (8) का इलाज चल रहा है।

चार बेटियों के बाद 4 महीने पहले ही हुआ था बेटा
पीड़ित पिता ने बताया कि शादी के बाद उसके चार बेटियों के बाद 4 महीने पहले एक बेटा हुआ था। इस हादसे ने उनकी खुशियों को छीन लिया। मलबे में दबने से 3 बेटियों और बेटे की मौत हो गई। एक बड़े हादसे के बाद पूरे कस्बे में शोक का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच की जा रही है। वही माता-पिता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना

भरतपुर में जलती चिता से निकाला महिला का अधजला शव, ससुराल पक्ष के लोग फरार | पीहर पक्ष का आरोप; जमीन विवाद में की गई हत्या

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त