पार्षद और पार्षद पति डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भीलवाड़ा 

राजस्थान में ACB ने एक पार्षद और उसके पति को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह घूस एक निर्माण कार्य को निर्बाध गति से चलते रहने के लिए एक ठेकेदार से मांगी थी।

मामला भीलवाड़ा नगर परिषद का है जहां ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई की। गिरफ्तार पार्षद का नाम लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन है लक्ष्मीदेवी सेन वार्ड 29 की पार्षद है

ACB के  इंस्पेक्टर नरसीलाल मीणा ने बताया कि  परिवादी महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर व नगर परिषद के ठेकेदार सुवालाल कुमावत द्वारा शिकायत दी गई थी कि वार्ड 29 काशीपुरी में विष्णु जलपान गृह के पास नाला निर्माण का ठेका मिला था उसके द्वारा करवाए जा रहे इस निर्माण कार्य को निर्बाध चलने देने के एवज में आरोपी पार्षद लक्ष्मी देवी द्वारा अपने पति मुकेश के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है

सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद बुधवार को पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन को ACB की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया परिवादी ने पार्षद पति को 30 हजार रुपए नकद और 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक दिया था इसी दौरान एसीबी ने उसे धर दबोचा

घर के बाहर दीवार पर लगाते हैं बीवियों की फोटो, जानिए कहां है ये अनोखा रिवाज

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

बड़ा फैसला: अब फार्मासिस्ट ही बन पाएगा फार्मेसी कौंसिल का अध्यक्ष-उपाध्यक्ष