बजट में हुई महिलाओं के लिए यह घोषणा दायरा बढ़ाने के साथ ही अब हुई लागू

जयपुर 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में महिलाओं के ले एक बड़ा ऐलान किया था और फिर जयपुर के सिंधी कैम्प स्थित नवीन बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में इस ऐलान का दायरा बढ़ा कर फिर ऐलान किया था। गुरुवार को सीम ने महिलाओं के लिए इस संशोधित ऐलान को अपनी मंजूरी भी प्रदान कर दी।

दरअसल राज्य सरकार ने रोडवेज की बसों में सफर करने पर महिलाओं के लिए रियायत का दायरा बढ़ाया है। राज्य की सीमा में अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर महिलाओं एवं बालिकाओं को 50 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इसी प्रस्ताव को स्वीकृति दी।

प्रस्ताव के अनुसार, निगम की सभी श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर महिलाओं एवं बालिकाओं का आधा किराया ही लगेगा। अभी केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर ही महिलाओं एवं बालिकाओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर महिलाओं को किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। यह घोषणा 1 अप्रेल, 2023 से क्रियान्वित भी की जा रही थी। तत्पश्चात् 25 मई, 2023 को जयपुर के सिंधी कैम्प स्थित नवीन बस टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में गहलोत ने इस रियायत को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 746 पदों का सृजन

GST चोरी पर नकेल कसने को सरकार उठाने जा रही यह सख्त कदम, अब बचना हो जाएगा नामुमकिन | जानिए कैसे हो रही है GST की चोरी और कैसे लगा 54 हजार करोड़ का चूना

अमृत की पुड़िया जैसा है…