भुसावर (बृजेन्द्र व्यास)
भारत विकास परिषद राजस्थान पूर्व की प्रान्त स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शाखा के नेतृत्व में कस्बे के हरिरमण मैरिज होम में किया गया। प्रतियोगिता में छः जिलों की कुल 36 टीमों ने भाग लिया तथा जूनियर में शाखा बाड़ी की टीम विजेता व विवेकानंद हिण्डौन शाखा की टीम उपविजेता रही एवं सीनियर में शाखा भुसावर की टीम विजेता व शाखा बाड़ी की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम संयोजक अंशु मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिल्ली के व्यवसायी गोपालराम मंगल इटामडा वाले, मार्गदर्शक क्षेत्रीय महासचिव भारत विकास परिषद संदीप बाल्दी, रीजनल पर्यवेक्षक भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा अनिरूद्घ साहनी, प्रांतीय अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, महासचिव हेमन्त गर्ग, वित्त सचिव विष्णु माथुर, स्थानीय शाखा अध्यक्ष मनीष मित्तल व अन्य दायित्वधाारियों द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पण कर वन्देमातरम गान के साथ किया गया।
प्रतियोगिता में 6 जिलों की मानटाउन, हम्मीर, गंगापुर मुख्य, कुशालगढ, विवेकानंद, माधव, सुभाष, वजीरपुर, भुसावर, करौली, हिण्डौन मुख्य, विवेकानंद हिण्डौन, दौसा, बांदीकुई, लोहगढ़, धौलपुर, बाड़ी व डा. सूरजप्रकाश बाड़ी शाखा की कुल 36 टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सीनियर वर्ग में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में भारत को जानो के कार्यवाहक प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी विश्ववंधु आर्य ने भारत को जानो पुस्तक से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के दो राउण्ड कराकर सुपर सिक्स में दोनों वर्गों में छः-छः टीमों का चयन किया गया। और सुपर सिक्स टीमों के पास राउण्ड, चाॅयस राउण्ड, करेन्ट जी.के. राउण्ड, फोटो राउण्ड व रेपिड राउण्ड, आदि राउण्ड कराये गये। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग शाखा बाडी की टीम ने प्रथम, शाखा विवेकानंद हिण्डौन की टीम ने द्वितीय व शाखा विवेकानंद गंगापुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में शाखा भुसावर की टीम ने प्रथम, शाखा बाडी की टीम ने द्वितीय व शाखा विवेकानंद गंगापुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि व्यवसायी गोपालराम मंगल इटामडा वाले व मनोज मित्तल, शिक्षा संयोजक आर्य महिला विद्यापीठ व दायित्वधारियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीम के विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये तथा प्रतियोगिता के दोनों वर्गो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किये गये। प्रांत के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय शाखा को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय शाखा के संरक्षक देवकीनंदन सोनी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही जूनियर व सीनियर वर्ग की टीमें रीजन स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में राजस्थान पूर्व प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस मौके पर प्रांत व शाखा के दायित्वधारी तथा स्थानीय शाखा के सचिव डा. विजय पहाडिया, कोषाध्यक्ष राजेश गोयल, महिला संयोजिका बीना गोयल, अनिता सिंघल, राजकुमारी सोनी, स्थानीय भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी अरविन्द बंसल, प्रमोद बंसल, बृजेश जिन्दल, नीरज शर्मा, हेमन्त पाण्डेय, ताराचंद गोयल, शेरसिंह सैनी, विजय सिंघल, छोटेलाल सैनी, बबली सैनी, रमेश चंद इटामडा वाले, अशोक शर्मा, अमित सिंघल, दिलीप मित्तल, आदि मौजूद रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राज्य के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें