प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से उफने नदी- नाले, 17 अगस्त को इन जिलों के लिए जारी हुआ भरी बारिश का अलर्ट

जयपुर 

बंगाल की खाड़ी में आए सिस्टम ने मंगलवार को राजस्थान में अपना असर दिखाया। प्रदेश के कई हिस्सों में आज मानसून छाया रहा। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इससे नदी-नालों में उफान आ गया। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

CM योगी ने तबादलों को लेकर दिया ये बड़ा आदेश, 25 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

आज राजधानी जयपुर, कोटा सहित कई हिस्सों में खूब पानी बरसा। बांसवाड़ा, झालावाड़, सिरोही और उदयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 से 7 इंच तक पानी बरसा। राज्य में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा में 180 मिमी इंच से अधिक दर्ज की गई। वहीं मंगलवार को कोटा, अंता, चित्तौडगढ़, सिरोही जोधपुर और डूंगरपुर में बढ़िया बरसात हुई। राजधानी जयपुर में मंगलवार को सुबह से शाम तक  रुक रुक कर बरसात होती रही

झालावाड़ के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश के बाद परवन व कालीखार नदी उफान पर है और यहां ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। पुलिया पर पानी आने से पिड़ावा रामपुरिया, सुसनेर का रास्ता बंद हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक करौली में 2.0 मिमी, अलवर 3.0 मिमी, सिरोही में 36.0 मिमी,जालौर में 0.5 मिमी, डूंगरपुर में 20.5 मिमी,चित्तौडगढ़़ में 23.0 मिमी,अंता में 33.0 मिमी, टोंक में 7.5 मिमी, श्रीगंगानगर में 1.0 मिमी, चूरू में 7.4 मिमी, बीकानेर में 1.4 मिमी, जोधपुर में 14.0 मिमी, बाड़मेर में 12.6 मिमी,डबोक में 36.0 मिमी, कोटा में 30.0 मिमी, पिलानी में 1.9 मिमी, जयपुर में 7.6 मिमी, भीलवाड़ा में 13.0 मिमी और अजमेर में 10.8 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।

इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार के दिन भी मौसम की यही स्थिति बनी रहने की आशंका व्यक्त की है मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, पाली, बाड़मेर, जालौर में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजसमंद, सिरोही, बीकानेर में मेघगर्जन के साथ भारी बरसात हो सकती है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, पाली, बाड़मेर, जालौर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। 18 अगस्त से मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी।

बरसात के कारण दिन के पारे में और गिरावट आएगी। मंगलवार को दिन के तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई थी। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा श्रीगंगानगर में 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। करौली का दिन का पारा कल की तुलना में 5.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी तरह डूंगरपुर 5.0 डिग्री, जालौर 2.2 डिग्री, सवाई माधोपुर 3.0 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 2.0 डिग्री, अंता 5.0 डिग्री,चूरू 2.5 डिग्री, टोंक 1.4 डिग्री, अलवर 4.4 डिग्री, जयपुर 5.0 डिग्री, कोटा 3.3 डिग्री, सीकर 2.5 डिग्री, भीलवाड़ा 1.1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई।

CM योगी ने तबादलों को लेकर दिया ये बड़ा आदेश, 25 लाख कर्मचारियों पर पड़ेगा सीधा असर

जयपुर में रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना: खून से लथपथ हाथ कटा युवक रेलवे स्टेशन पर दौड़ा, बुकिंग काउंटर के आगे तोड़ा दम, एक घंटे तक नहीं मिली मदद

प्रदेश के सहायक अभियोजन अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी, यहां देखिए सूची

Good News: रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया ट्रान्सफर माड्यूल, यहां जानिए डिटेल

देर रात शिक्षिका के घर से निकला SDM निलंबित, महिला टीचर भी सस्पेंड, आचरण का माना दोषी

भीषण हादसे से दहला राजस्थान, बेकाबू ट्रेलर ने 10  श्रद्धालुओं को कुचला, 5 की मौत, 5 घायल

महिला लेक्चरर के ट्रांसफर पर बवाल, प्रिंसिपल ने लिखित में की टिप्पणी; मंत्री सुभाष गर्ग के कहने पर नहीं कराया ज्वॉइन

 झट सुनवाई-पट सजा: एक दिन में उम्रकैद और चार दिन में फांसी की सजा सुनाने वाले जज का निलंबन वापस, सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

बॉयकॉट के अभियान के बीच आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की ओपनिंग ख़राब, पहले दिन कमाए मात्र 11 करोड़

इस आदेश ने एक ही झटके में ख़त्म कर दिया रेलवे अफसरों का रुतबा, जानिए मंत्रालय ने क्या लिया फैसला