वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी की परीक्षा निरस्त, सरकारी कर्मचारी समेत दो गिरफ्तार | 2 लाख परीक्षार्थियों को अब दोबारा देना होगा एग्जाम

जयपुर 

2300 पदों के लिए 12 नवंबर को दूसरी पारी में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दूसरी पारी की वनरक्षक भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद ने इस संबंध में रविवार शाम निर्देश जारी किए। इस बीच पुलिस ने इस मामले में सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम जयपुर, करौली, उदयपुर समेत प्रदेशभर में कुछ और युवकों की तलाश में जुटी है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 5 लाख रुपए में पेपर खरीदा गया और 6-6 लाख रुपए में बेच दिया।

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, ट्रैक को उड़ाने की कोशिश, मौके पर मिला बारूद

अब 12 नवंबर को दूसरी पारी में परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख 11 हजार 174 अभ्यर्थियों को दोबारा एग्जाम देना होगा2 दिन तक हुई इस भर्ती परीक्षा में 16 लाख 36 हजार 517 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 51.47 फ़ीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए 12 नवंबर को पहली शिफ्ट में 49.19, दूसरी शिफ्ट में 51.62, वहीं 13 नवंबर को पहली पारी में 52.62 और दूसरी पारी में 52.46 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए

बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद का कहना था कि राजसमंद पुलिस की ओर से 12 नवंबर को दूसरी पारी में आयोजित की गई परीक्षा के पेपर के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे और एसओजी से प्राप्त प्राथमिक सूचनाओं के आधार पर पेपर लीक होने की संभावना होने से बोर्ड ने परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए 12 नवंबर को दोपहर की पारी में वनरक्षक सीधी भर्ती की दूसरी पारी का पेपर निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस पारी की परीक्षा अब जल्द ही दोबारा आयोजित की जाएगी। अब यह परीक्षा जनवरी में  हो सकती है

ऐसे पकड़ में आए आरोपी
आपको बता दें कि राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में दूसरी पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी। मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था। दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया। दीपक शर्मा उदयपुर में बिजली निगम में तकनीकी सहायक है।

पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था। हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है। कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है। हेमराज मीणा जयपुर में किराए से रहकर कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी करता है।

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, ट्रैक को उड़ाने की कोशिश, मौके पर मिला बारूद

Shahrukh Khan: मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को कस्‍टम ने रोका, एक घंटे पूछताछ, भरना पड़ा 6.83 लाख जुर्माना, जानिए वजह

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला